हम विश्व के सबसे महान देश भारत के निवासी हैं। हम सभी लोग यह भलीभांति जानते है, कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। हमारे देश में 60 से 70 % जनसँख्या गांवों में निवास करती है |
भारतीय संविधान के अनुसार हमारे यहाँ पंचायती राज का प्रावधान है, इसी के अंतर्गत Gram Sabha और Gram Panchayat का चुनाव होता है | हर गाँव का एक मुखिया होता है, जिसे हम Gram Pradhan या Sarpanch कहते हैं | हर गाँव में Gram Pradhan की एक अहम् भूमिका होती है, क्योंकि पूरे गाँव का विकास और विनाश इसी Gram Pradhan के ऊपर निर्भर है | गांव का मुखिया गांव के विकास के लिए चुना जाता है लेकिन जब वह निरंकुश हो जाता है तो अब भ्रष्टाचार करना उसकी आदत बन जाती है। इस लेख में मैं Gram Pradhan ki Shikayat Kaise aur Kahan kare यह बताने वाला हूँ। इसके साथ ही आपको Gram Pradhan ke Karyo ki Jankari कैसे पता करे। उसे भी बताया जायेगा इसके साथ ही Gram Pradhan ke Khilaf Shikayat Patra कैसे लिखें उसका प्रारूप भी दिया जायेगा।
पूरी जानकारी के लिए डाउनलोड करें Mobile App
दोस्तों ! अगर आपके गांव में ग्राम प्रधान सरकारी पैसे को लूट रहा है यानी सरकार के द्वारा पैसे आ रहा है और आपके गांव में उस पैसे के द्वारा कोई विकास का कार्य नहीं हो रहा है। तो ग्राम प्रधान की शिकायत कैसे की जाए?
आप उसके खिलाफ आरटीआई के तहत शिकायत दर्ज कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि Gram Pradhan ki Shikayat Kaise Kare। शिकायत करने के लिए सबसे पहले आपको RTI फाइल करना पड़ेगा । आरटीआई के द्वारा यह पता चलता है कि ग्राम प्रधान ने सरकार द्वारा मिले हुए पैसे को कब और कहां खर्च किया है । यह आपके लिए एक सबूत का काम करेगा। इससे यह पता चल जाएगा कि सरकार द्वारा कितना पैसा आया था और ग्राम प्रधान ने उस पैसे से कितना काम कराया है। अगर आपको लगता है कि ग्राम प्रधान ने जो काम कराया है वह कम है और अधिक मात्रा में खर्च के रूप में दिखाया गया है। जब आपको लगे की ग्राम प्रधान ने भ्रष्टाचार किया है तभी उसके खिलाफ आवाज उठाएं।
ग्राम प्रधान के खिलाफ आरटीआई (How to file RTI) कैसे दाखिल करें?
RTI file Step - 1
इस वेबसाइट का नाम है (https://rtionline.gov.in) जब यह वेबसाइट खुल जाए। इसके अंदर submit request पर क्लिक करना है। सबमिट रिक्वेस्ट पर क्लिक करने के बाद इस वेबसाइट की गाइडलाइन खुल करके आ जाएगी। उस गाइडलाइन में नीचे जो चेक का ऑप्शन बना है उस पर चेक कर देना और सबमिट पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपको एक फार्म खुल करके आ जाएगा। उस फार्म को आप को भर देना है। भरने के बाद नीचे डिस्क्रिप्शन बॉक्स में आपको अपना शिकायत लिख देना है। लिखने के बाद Supporting document ऑप्शन में जो आपने सादे कागज पर आपको एक एप्लीकेशन पत्र लिख लेना है एप्लीकेशन पत्र किस प्रकार लिखना है उस का प्रारूप नीचे देखें।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सूचना प्राप्त करने के लिए RTI आवेदन पत्र
सेवा में
लोक सूचना अधिकारी
ग्राम पंचायत विभाग, उत्तर प्रदेश
विषय- मांगी गई सूचना का व्यौरा दें
मैं एतद द्वारा घोषणा करता हूं कि मेरे द्वारा मांगी गई पूरी जानकारी सूचना का अधिकार नियम 2005 की धारा 8 एवं 9 के अंतर्गत मुक्त नहीं है। यह आपके विभाग/कार्यालय से संबंधित है।
(1 ) मैं अपने ग्राम जखैना के ग्राम प्रधान द्वारा पिछले 2 साल के कार्यों का विवरण चाहता हूं।
(2 ) मैं अपने गांव जखैना के पिछले 2 साल के अंदर ग्राम प्रधान को सरकारी कार्यों के लिए
कितने पैसे मिले और कहां-कहां खर्च हुए उसका विवरण चाहता हूं।
हस्ताक्षर
सुधीर
ग्राम-पोस्ट -जखैना,
जिला -मऊ, उत्तर प्रदेश
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
लिखने के बाद उसे स्कैन करके या फोटो खींच कर के सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट के रूप में अटैच कर दें। अटैच करने के बाद Enter security code में कोड भरकर सबमिट दें। सबमिट करने के बाद आपको यहां पर पेमेंट का ऑप्शन आएगा। जिसमें मात्र आपको Rs.10 का पेमेंट करना है। यह पेमेंट नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। पेमेंट करने के बाद आपको एक ट्रैकिंग नंबर मिलेगा। उसे आप नोट कर लें और RTI के साइट पर View Status पर क्लिक करके अपने शिकायत का स्टेटस चेक करते रहें।
इसमें 1 महीने का टाइम लगता है 1 महीने के अंदर ग्राम प्रधान को इन सारी चीजों का जवाब देना पड़ता है कि वह सरकारी पैसे को कब कहां और किस कार्य में खर्च किया है वह सारा डिटेल ग्राम प्रधान के माध्यम से आपके पास पहुंच जाएगा। ।
जब आईटीआई के माध्यम से ग्राम प्रधान के सारे खर्चे का डिटेल आपके पास मिल जाए उसके बाद आपको जिलाधिकारी या अपने यहाँ एसडीएम को निम्न प्रकार एक एप्लीकेशन लिखकर देना है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सेवा में
एसडीएम साहब
तहसील - जखैना, जिला - मऊ, उत्तर प्रदेश
महोदय,
नम्र निवेदन है कि हमारे ग्राम जखैना, तहसील-.जमुई, जिला-मऊ (उ0प्र0) में ग्राम प्रधान ने सड़क निर्माण कराया है वह छ: महीने में ख़राब हो गया है। रोड में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। गांव के सारे लोग दुखी हैं। प्रधान कहते हैं जितना पैसा सरकार के तरफ से आया था वह सब लगा दिया है, अब हमारे पास पैसा नहीं है की हम काम कराएं। लेकिन हमने आरटीआई के माध्यम से सूचना प्राप्त कर यह पाया है कि ग्राम प्रधान को पिछले 2 साल में करीब 500000 मिले हैं उसके बावजूद भी हमारे गांव की यह दशा है तो वह सारा पैसा ग्राम प्रधान ने कहां खर्च कर दिया। इससे साफ पता चलता है कि ग्राम प्रधान ने सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया है और वह पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है।
अतः आपसे से निवेदन है कि ग्राम प्रधान के कार्यों को जांच कर उसे उचित दंड देने की कृपा करें ।
भवदीय
हस्ताक्षर (समस्त ग्रामवासी )
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
इस तरह एप्लीकेशन लिख कर आपको अपने यहां के एसडीएम या जिलाधिकारी के नाम लिख करके यह अप्लीकेशन दे दें। इसके साथ आपको आरटीआई के माध्यम से मिला हुआ प्रपत्र भी अटैच कर दें । यही आपके लिए सबूत का काम करेगा क्योंकि ग्राम प्रधान के खिलाफ इसके अलावा दूसरा कोई सबूत आप नहीं हासिल कर सकते हैं।
अब आप कर सकेंगे ग्रामीण एप के द्वारा शिकायत
Gram Panchayton में होने वाले विकास कार्यों में chori की शिकायत अब ग्रामीण पंचायती राज विभाग की एप पर Online कर सकेंगे। शिकायत करने के लिए शासन स्तर से विभाग ने नई एप किया गया है। Gramin App पर विभाग की योजनाओं के बारे में भी जानकारी भी ले सकेंगे। वहीं अब शिकायतकर्ताओं की शिकायत का भी समय पर निस्तारण होगा। विभाग द्वारा शिविर लगाकर ब्लॉकों पर ग्रामीणों को इस एप का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा । शासन के आदेश पर जिले में विकास कार्य कराए जाते हैं और करोड़ों रुपये की राशि विकास कार्यों पर खर्च किया जाता है।
विकास कार्यों में धांधलेबाजी भी खूब होती है और आए दिन विभागीय अफसरों को इसकी शिकायत प्राप्त होती रहती हैं। विभाग की माने तो प्रतिदिन 5 से 10 शिकायत विकास संबंधित कार्यों में लापरवाही की मिल ही जाती हैं। शिकायतों के निस्तारण का ग्राफ देखा जाए समाधान जल्दी नहीं होता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा शासन ने Panchayati Raj Vibhag ने शासन स्तर से नया एप जारी कर दिया है। गांवों में चल रहे विकास कार्यों में धांधलेबाजी की शिकायत एप पर फोटो के साथ आप कर सकते हैं। इसमें चाहे वह शिकायत ग्राम प्रधान की हो या फिर विभागीय अफसर की हो।
Shikayat App पर डालते ही वह शासन में पहुंच जाएगी और वहां से जांच के लिए अफसरों को लिखा जाएगा। इसके अलावा गांवों में विकास के लिए क्या-क्या योजनाएं विभाग द्वारा चलाई गयी इनकी जानकारी भी Gramin App पर एक क्लिक के माध्यम से जान सकेंगे। DPRO ने बताया कि ब्लॉकों पर शिविर लगाकर जल्द एडीओ पंचायत, ग्राम सचिव व बीडीओ प्रधान व लोगों को एप का प्रशिक्षण देंगे। इससे कोई भी व्यक्ति जिले की सभी ग्राम पंचायतों का रिकार्ड देख सकेगा। किस गांव में कितने शौचालय बनाए गए हैं और कितना विकास गांव में कराना है। साथ ही गांव को विकास के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है। इसकी सम्पूर्ण जानकारी इस एप पर मौजूद रहेगी। जिससे प्रधान व ग्रामीणों को भी एक क्लिक पर पूरी जानकारी मिल जाएगी। ---- शिकायत का समाधान होते ही मिलेगा मोबाईल पर मैसेज आ जायेगा। यदि शिकायत का निस्तारण नहीं होता है, तो इसके बारे में भी बताया जाएगा। उच्चाधिकारी शिकायतकर्ता को फोन करके इसका फीड बेक भी लेंगे।
Panchayat Raj Vibhag की नई एप शुरू हो गई है। शिकायतकर्ता Online इस एप पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत सीधी शासन में जाएगी और उसका जिला स्तर पर एक सप्ताह के भीतर निस्तारण कर दिया जाएगा। ब्लॉकों पर ग्रामीणों को भी जल्द इस एप का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
FAQ:
- सरपंच की शिकायत कहां करें ?
- ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत कहां करें ?
- ग्राम प्रधान का मोबाइल नंबर
- ग्राम प्रधान के कार्य लिस्ट up 2021
- ग्राम प्रधान की शिकायत
- ग्राम प्रधान के खिलाफ आरटीआई कैसे फाइल करें ?
- ग्राम प्रधान के खर्चे का डिटेल कहां से निकाले ?
- gram pradhan ke khilaf shikayat kaise kare?
- gram pradhan ke khilaf shikayat kaha kare?
- gram pradhan ke khilaf shikayat ka application?
- gram pradhan ke khilaf rti kaise dalen
Gram pardhan shuman mishra
ReplyDeleteKarhena majra behad me rasta khrab ho
Jane se logo ko ane jane me dekar hoti hai
Jab kho ke to khte hai meri khate bhar nahi hai
मुझे ग्राम प्रधान कि शैक्षिक योग्यता पर एक आरटीआई लगानी है कृपया बताएं किसको लिखूं
ReplyDeleteमै उत्तराखण्ड में रहता हूं
मुझे अपने गांव की सभी कार्यों की जानकारी चाहिए कहां से प्राप्त हो
ReplyDeleteउत्तर प्रदेश डिस्ट्रिक्ट इटावा का रहने वाला
मैं कमलेश कुमार उत्तर प्रदेश से हैं यहां का ऐसा प्रधान है मनरेगा में इतनी काम किए हुए हैं पूरा पैसा खा गया है परधान चपा काल बिगड़ा हुआ है बनवा नहीं रहा है और शौचालय आदमी का आया हुआ है और अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है
ReplyDeleteMai shairabh singh singh banahara gram panchayat se hu .yaha ke Pradhan gav ka vikas nahi kiye hai aur kaam dikha ke paisa lut liya hai.jamini star pe kam hi nahi huaa hai.mai DM ko application diya tha jach ke liye.lekin abhi tak nahi karaya gaya.please chake kara ke gatan pane pe karvahi jald se jald kare.
ReplyDeleteMai akhilesh kumar hamare gai ke pardhan koi kary badiya nhi kr rhe hai hamare gai jach ki jay
ReplyDeleteAjay yadav
ReplyDeletehamare vahan Kalika Mandir per handpump kharab ho gaya
ReplyDeletehai Pradhan use Sahi nahin karva raha hai shikayat darj karvani hai Kahan se Karen
यदि मै ग्राम प्रधान का शिकायत किया तो मुझे गाँव मे नहीं जीने नहीं दिया जाएगा । इसलिए हमलोग चुप है please help me,thanks.
ReplyDeleteMre garm panchayat mi sabhi Kam farge hi
ReplyDeleteJay panchayat
ReplyDelete