Aadhar Card में ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें
यदि आप Aadhar Card को अपडेट करना चाहते हैं तो Aadhar Card से आपका Mobile No. लिंक होना जरूरी
है। ऐसे में अगर आपने अपना Mobile No. बदल दिया है और इसे आधार में Update नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करा लें। आप घर बैठे ही अपने Mobile से अपडेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 25 रुपए शुल्क चुकाना होगा।
है। ऐसे में अगर आपने अपना Mobile No. बदल दिया है और इसे आधार में Update नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करा लें। आप घर बैठे ही अपने Mobile से अपडेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 25 रुपए शुल्क चुकाना होगा।
Mobile से अपडेट की Process
सबसे पहले सरकार की यूआईडीएआई की वेबसाइट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर आपको जाना होगा। इसके बाद आपके सामने खुले पेज पर Proseed Update Aadhaar पर क्लिक करना है। उसके बाद आधार नंबर और कैप्चा भरकर Send OTP के बटन पर क्लिक कर अपने फोन नंबर पर ओटीपी के लिए Proseed करें। आपके फोन पर आए OTP को नीचे की तरफ दिए गए बॉक्स में भरकर Submit कर दें।
इसके बाद अगला Page खुलेगा जहां Aadhar Service लिखा होगा। यहां Update Aadhar पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक Page खुलेगा। यहां पर आपको नाम, आधार कार्ड, पता इन सबके Option दिखेंगे।
यहां आपको जो भी बदलना है जैसे मोबाइल नंबर बंदलना है, या फिर Phone No को आधार से लिंक करना है तो आप यहां अपना Detail भरकर what do you want to update पर क्लिक करें। इसके बाद आप Mobile No. सेलेक्ट कर Submit कर दें। अगर आप नाम, आधार कार्ड, पता change करना चाहते हैं तो उससे रिलेटेड प्रूफ सबमिट करना होगा। प्रूफ की jpeg फाइल आपके पास अवश्य होना चाहिए।
अब अगले Page पर आपसे Capcha भरने को कहा जाएगा। यहां अपने Phone No पर OTP भेजकर इस प्रक्रिया को पूरा कर दें साथ ही अपने Mobile No. पर आए ओटीपी को Verify करें। फिर Save and Proseed पर क्लिक करें।
Submit करने से पहले एक Notification आपके पास आएगा। इसमें आपके द्वारा दी गई जानकारी को दोबारा चेक कर लें। इसके बाद Submit कर दें। यहां आपको फीस के रूप में 25 रुपए देने होंगे । इसके बाद आपका Mobile No अपडेट कर दिया जाएगा।
0 Comments:
Thanks for visit my website.