श्रीं पण्डोखर सरकार (Shri Pandokhar Sarkar) का दरबार हर महीने की अमावस्या से पंचमी तक चलता है | दरबार में किसी भी समुदाय के स्त्री व पुरुष आ सकते हैं। गुरुशरण जी महाराज से अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए टोकन नम्बर लेना पड़ेगा। जिसके लिए आपको अपनी सामर्थ्य के हिसाब से पर्ची कटवानी पड़ती है। उसी हिसाब से आपको Gurusharan Ji Maharaj से मिलने का नम्बर मिलता है। आप जब भी समागम में आये तो आपको 2 से 4 दिन का समय लेकर आना चाहिए। भक्तों की अधिक भीड़ होने से समय ज्यादा लग सकता है क्योकि Gurusharan Ji Maharaj सभी भक्तों से स्वयं ही मिलते है |
इसे भी पढ़ें एक ऐसा दरबार जहां से कोई खाली हाथ नहीं जाता
इसे भी पढ़ें पण्डोखर सरकार को चेक करने आया था साइंटिस्ट
पंडोखर सरकार का चमत्कार (Miracle of Pandokhar Sarkar)
माध्यम से Param Pujya Shri Gurusharan Maharaj वह हैं जो व्यक्ति के - अतीत, वर्तमान और भविष्य के बारे में जान लेते हैं। उनको भगवान हनुमान जी के आशीर्वाद से किसी के भी भविष्य को देखने के लिए शक्ति या उपहार मिला है । Param Pujya Shri Gurusharan Maharaj के शब्द हमेशा के लिए सत्य होते हैं। महाराज ने ऐसी दैवीय चेतना हासिल की है जिससे किसी भी चीज की वास्तविकता को जान लेते हैं। उनकी दूर दृष्टि, महान चरित्र और आत्म-अनुशासन ने सभी लोगों को आकर्षित किया है। श्री गुरुशरण महाराज लोगों की बीमारी, विवाह, शादी के बाद बच्चे न होना आदि समस्याओं का समाधान करते हैं। श्री हनुमान जी के आदेश से वह "दरबार" का आयोजन करते हैं जहां सभी समुदाय लोग आते हैं और अपनी समस्याओं को समाधान पाते हैं। यहाँ पर लोगों का कष्ट दूर होता है | Pandokhar Sarkar की कृपा से अनेको रोगी आखो के सामने ठीक होते देखे गए। यहाँ ऐसा लगता है जैसे कोई चमत्कार हो रहा है। यदि आपको यकीन नहीं है तो यहाँ आकर ये चमत्कार देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें कोरोना कहर पर पंडोखर सरकार की भविष्यवाणी
इसे भी पढ़ें गुजरात से आकर पंडोखर सरकार की खोली पोल
श्री पण्डोखर सरकार धाम की पूरी प्रक्रिया (Process of Pandokhar Sarkar Dham)
Pandokhar Dham में पहुँचने के बाद सबसे पहले टोकन की पर्ची कटवाएं। उसके बाद पुष्पावती गंगा नदी में स्नान करें जो कि पण्डोखर मन्दिर से 500 मीटर की दूरी पर है। वहां दीप दान व अगरवत्ती से पूजा करें फिर पुष्पावती नदी से जल लेकर श्री पण्डोखर हनुमान मन्दिर में जल अभिषेक करें (शिवलिंग पर जल चढ़ाऐं) ।
उसके बाद कारस देव पर नारियल चढ़ाऐं फिर हनुमान जी का दर्शन करें और पण्डोखर चालीसा का 11 बार पाठ करें। पाठ करने के बाद 11 माला ॐ नमः शिवाय का जप करें। इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी ।
इसके बाद Shri Gurusharan Ji Maharaj दरबार में टोकन नम्बर के हिसाब से बुलाते हैं और भक्तो की समस्या को सुनकर उनका निवारण करते हैं।
Pandokhar Sarkar Dham Location |
श्री गुरुशरण महाराज जी मो. 7610100002
राजू खरे जी का मो. 9630118128
पंकज त्रिपाठी मो. 9453369546
कार्यालय प्रभारी मो. 7354142551
सुभांश भानशाली मो. 7983710030
Shri Pandokhar Sarkar Dham Address :-
Village - Pandhokar
Tehsil - Bhander
District - Datia
State - Madhya Pardesh
Country - India
पंडोखर सरकार की नई जानकारी के लिए इस एप्प को जरूर डाउनलोड करें (Digittal Dunia App)
FAQ.
- Q. दतिया से पंडोखर सरकार की दूरी कितनी है ? (What is the distance of Pandokhar Sarkar from Datia?)
- Ans. दतिया से पंडोखर सरकार की दूरी 40 किलोमीटर है।
- Q. पंडोखर सरकार की फीस कितनी है ? (What is the fee of Pandokhar Sarkar?)
- Ans. पंडोखर सरकार में फीस नहीं अपनी सामर्थ्य के हिसाब से टोकन लेना पड़ता है।
- Q. पंडोखर सरकार का एड्रेस क्या है ? (What is the address of Pandokhar Sarkar?)
- Ans. पंडोखर सरकार का एड्रेस है - Village - Pandhokar, Tehsil - Bhander, District - Datia, State - Madhya Pardesh, Country - India
- Q. पंडोखर सरकार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? (How to register online for Pandokhar Sarkar?)
- Ans. पंडोखर सरकार में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होता है वही जाकर टोकन लेना पड़ता है।
- Q. पंडोखर सरकार किस जिले में है ? (In which district is the Pandokhar government?)
- Ans. पंडोखर सरकार मध्यप्रदेश के दतिया जिले में पड़ता है
- Q. पंडोखर सरकार की सच्चाई क्या है ? (What is the truth of Pandokhar government?)
- Ans. पंडोखर सरकार में सारा काम लाइव होता है उसे कोई भी चेक कर सकता है। लोगों का अनुभव ही वहां की सच्चाई है।
Baba ji se akale me bat kar sakte h live na ho
ReplyDelete