पंडोखर सरकार (Pandokhar Sarkar) का दरबार 27 जून 2022 को झांसी में लगा था जिसमें एक महिला जो नैनीताल, हल्द्वानी से आयी थी वह बाबा जी से मिलने पहुंची। बाबा जी ने उससे पूछा कि बहन हमारे बारे में तुम्हें कहां से पता चला ? उसने बताया कि हमने आपके बारे में फेसबुक के माध्यम से जाना और फिर आपसे मिलने के लिए आई। महाराज जी ने उससे पूछा कि बताइए आपकी क्या समस्या है ? उसने बताया कि मैं 2019 से अकेले रेंट पर रहती हूं और मेरे हस्बैंड मेरे साथ नहीं रहते हैं। उन्होंने दहेज के लिए शुरू शुरू में मुझे बहुत परेशान किया था, फिर भी मेरे पापा ने उन्हें धीरे-धीरे बहुत कुछ दिया। उनके घर वाले तो सब लोग मान गए थे लेकिन मेरे हस्बैंड अभी भी नहीं मानते हैं। अभी भी उनको मेरे पापा द्वारा दिए गए दहेज से संतुष्टि नहीं है, मैं यही जानना चाहती हूं कि आखिर वो क्या चाहते हैं।
बाकी घर के सभी लोग तो धीरे-धीरे मान गए लेकिन मेरे हस्बैंड अभी तक नहीं सुधरे। महाराज जी ने उनके बारे में बताना चालू किया जो उन्होंने पहले ही अपने पर्चे पर लिख दिया था कि आप के पति का नाम मुकेश है और उनका प्रेम संबंध आपके जेठानी से है जिसका नाम समीक्षा है। खर्चा नहीं देता, खर्चा नहीं उठाता है, क्लेश करता है। अभिनव नाम का एक बच्चा है और उसका आधार नंबर XXXXX इतना है और नीलम जी आपका आधार नंबर XXXXX भी इतना है मकान नंबर 125 दुर्गा कॉलोनी में आप रहती हैं। महाराज जी ने बोला कि जब इतनी बात सही है तो जेठानी की बात भी सही है जेठानी का बाल पकड़ो और एक चमाटा लगाओ जेठानीगिरी खत्म और ज्यादा कहे तो मेरा पर्चा थाने में लगा देना, गवाही मैं दे दूंगा।
इसे भी पढ़ें पंडोखर सरकार की सच्चाई क्या है ?
इसे भी पढ़ें पंडोखर सरकार कहां है और कैसे जाएं
No comments:
Post a Comment
Thank you for visiting our website.