Ayurved Ke Naam Par Loot || डॉ अशोक मिश्रा का कड़वा सच

दोस्तों ! एक कहावत है कि अगर आदमी पढ़ा लिखा है तो कभी भूखा नहीं मरेगा। ऐसे ही आज हमारे समाज में कुछ लोग ऐसे हैं जो आम पब्लिक को बेवकूफ बनाकर लूट की दुकान खोल रखें हैं। आप लोग Dr Ashok Mishra का यूट्यूब पर बहुत सारा वीडियो देखते होंगे। जिसमें वह दावा करते हैं कि वह आयुर्वेदिक जड़ी बूटी से डायबिटीज को ठीक कर देते हैं।
दोस्तों !

आपको उनके डाइट चार्ट को देखकर आश्चर्य होगा, जिसको फॉलो करने के बाद आपकी डायबिटीज बिना किसी आयुर्वेदिक दवा के भी नॉर्मल रह सकता है, क्योंकि इनके डाइट चार्ट को देखने के बाद पता चलता है कि उसमें कार्बोहाइड्रेट वाले पदार्थों को हटा रखा है। कार्बोहाइड्रेट जिस भजन में जितना ज्यादा होता है उसी से शुगर बढ़ता है। दोस्तों ! भारत में सबसे ज्यादा लोग गेहूं और चावल का प्रयोग करते हैं जिसे इन्होंने अपने डाइट चार्ट से हटा रखा है। जिससे उसका पालन करने से आदमी का शुगर नहीं बढ़ता है। अगर इनके आयुर्वेदिक नुस्खे में ताकत है तो गेहूं आदि अनाजों को प्रयोग करके डायबिटीज को ठीक करके दिखा दे। यह तो पब्लिक को बेवकूफ बनाने की प्रक्रिया है और इनको अपना धन उगाने की बहुत बड़ी प्लानिंग है। अगर आप इनके यहाँ से 7 दिन का भी दवा लेते हैं तो ₹700 लग जाता है। उस दवा की कीमत मार्केट में मुश्किल से सौ से डेढ़ सौ के आसपास होता है।

दोस्तों ! हमारे देश में आयुर्वेद के नाम पर बहुत बड़ा लूट हो रहा है। लोग डॉक्टरों की असली मनसा को समझ नहीं पाते हैं और नहीं खानपान के लॉजिक को ही समझ पाते हैं। डायबिटीज में कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिनको खाने से आदमी का ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता है। दूसरी तरफ बहुत सारी चीजें हैं जिसे हम जैसे ही खाते हैं हमारा शुगर लेवल तुरंत बढ़ जाता है। इन सारी टेक्निक की जानकारी इन आयुर्वेदिक डॉक्टरो के पास होता है, जिसको अपना कर यह अपने डायबिटीज ठीक करने की दुकान चलाते हैं और लोगों से मनमाना पैसे वसूलते हैं। आप ऐसे लोगों से सावधान रहें जो डायबिटीज के नाम पर पैसे लूट रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments