शुगर का परमानेंट इलाज || Sugar Ka Pakka Elaj


शुगर का इलाज : एक चम्मच चाय की पत्ती को 2 कप पानी में आधा रहने तक उबालें, तत्पश्चात छानकर 1/2 कप सादा पानी मिला कर सुबह खाली पेट पीयें। 3-4 महीने में शुगर परमानेंट ठीक हो जाता व किडनी से संबंधित अन्य समस्या जैसे छोटी/मोटी पथरी, इन्फेक्शन या कोई अन्य परेशानी भी ठीक होती है। 15 दिन बाद डायलसिस बंद हो जाता है। ठीक होने के फीस भी दे सकते हैं। ये प्रयोग काफी लोगों पर सफल हुआ है। प्रयोग के अनुभब साझा करें ताकि अन्य लोग भी लाभान्वित हो सकें। Mob. 9891021632

Post a Comment

Thank you for visiting our website.