यदि आप अपने बच्चे और बच्चियों को स्मार्टफोन दे रखे हैं तो सावधान हो जाएं। अगर आप घर का गार्जियन हैं और आपके छोटे-छोटे बच्चे हैं और उन्हें आप स्मार्टफोन दे रखे हैं तो अब आप सावधानी बरतें नहीं तो आपके यह बच्चे इतने बिगड़ जाएंगे कि आपको संभालना मुश्किल हो जाएगा।
स्मार्टफोन के जरिए सभी लोग इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। इंटरनेट पर अच्छी चीजें भी है और बुरी से बुरी चीजें भी है। अच्छी चीजें तो जल्दी से कोई ग्रहण नहीं कर पाता है लेकिन बुरी चीजें बड़ी जल्दी ग्रहण कर लेते हैं और दिन पर दिन एक ऐसी स्थिति आ जाती है कि यही छोटे बच्चे इस स्मार्टफोन की वजह से किसी की जान ले भी लेते हैं या अपनी जान दे भी देते हैं। उसका एक उदाहरण है पब्जी गेम (Pabji Game)। यह गेम इतना पापुलर है कि कोई बच्चा एक बार इसका प्रयोग कर लेता है तो बार-बार इस गेम को खेलने की कोशिश में लगा रहता है। यह ऐसा नशा है जो शराब के नशे से भी खतरनाक है। शराब का नशा तो दो-चार, 10 घंटे में उतर जाता है लेकिन पब्जी का नशा एक बार चढ़ जाता है तो फिर नहीं उतरता है।
पब्जी के अलावा इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे कंटेंट देखने के लिए मिल जाते हैं जिसके चक्कर में हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। बहुत सारी गंदी-गंदी वेबसाइट हैं, जिनका जाने अनजाने शिकार हमारे बच्चे हो रहे हैं। इंटरनेट पर कितनी ज्यादा गंदी चीजें परोसी जा रही है वह तो नए जमाने के नए जेनरेशन को ही पता है। पुराने लोग तो केवल अंदाजा लगा सकते हैं। मेरी आपसे गुजारिश है कि अगर आप अपने बच्चे-बच्चियों को स्मार्टफोन दे रखे हैं तो उसकी निगरानी जरूर करें।
आजकल ऐसा देखा जा रहा है कि बच्चे सबसे ज्यादा स्मार्ट फोन पर लगे रहते हैं और उनकी जिद के आगे माँ-बाप भी कुछ नहीं कर पाते। बच्चे दिनभर इंटरनेट चलाते हैं जिससे उनकी पढ़ाई और उनकी मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यह बच्चे फोन पर यूट्यूब, व्हाट्सएप समेत कई एप्स इंस्टॉल करते हैं और उसे चलाते हैं लेकिन चिंता तब होती है, जब वह अकेले में इंटरनेट पर देख रहे होते हैं। आजकल के लड़के इतने होशियार हैं कि इंटरनेट चलाने के बाद उसकी सर्च हिस्ट्री डिलीट कर देते हैं ताकि किसी को भी पता नहीं चले कि वह क्या क्या देखा है।
बच्चे-बच्चियों की निगरानी के लिए क्या करें ? (Bacchon ki nigrani ke liye Kya Karen)
उपरोक्त सभी समस्याओं से निपटने के लिए गूगल ने एक गूगल फैमिली ऐप (Google Family App) बनाया है जिसकी सहायता से आप उन पर निगरानी रख सकते हैं। इसके द्वारा आप यह जान सकते हैं कि बच्चा फोन पर क्या देख रहा है या क्या कर रहा है।
Google Family App से कैसे करें बच्चों की निगरानी
गूगल कंपनी ने बच्चों को इंटरनेट का सही इस्तेमाल करने के लिए या ऐप बनाया है और इस ऐप का नाम है गूगल फैमिली एप्प। इस ऐप के द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आप एक नियम तय कर सकते हैं। इस ऐप को प्रयोग करने के लिए आपको अपने बच्चे के फोन में इसे इंस्टॉल करना होगा। उसके बाद आप अपने बच्चे का फोन एक्सेस कर पाएंगे और इस एप के द्वारा आप यह जान पाएंगे कि आपका लड़का स्मार्ट फोन पर कितने समय तक क्या देख रहा था। इसके अलावा आप यह भी जान पाएंगे कि आपका बच्चा कौन सा ऐप यूज किया है और कौन सा ऐप डिलीट किया है।
बच्चे के फोन का एप्स कर सकते हैं डिलीट (Gair Jaruri app ko delete Karen)
इस एप के द्वारा आप चाहे तो अपने बच्चे के मोबाइल में जितने भी गैर जरूरी ऐप है उसे आप डिलीट कर सकते हैं या लॉक कर सकते हैं। इस ऐप से आप बच्चे को कितने समय तक स्मार्टफोन चलाने देना है इसका भी लिमिट आप डाल सकते हैं। टाइम लिमिट डालने के बाद बच्चे का मोबाइल फोन अपने आप ही लॉक हो जाएगा।
बच्चे के फोन का लोकेशन पता करें (Phone ka location Kaise Pata Karen)
इस गूगल फैमिली एप्प के माध्यम से आप अपने बच्चे के फोन की लोकेशन भी पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप पर लोकेशन मोड को फोन करके रखना पड़ेगा। उसके बाद ही आप बच्चे की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।
إرسال تعليق
Thank you for visiting our website.