काजल राघवानी ने अपने लेटेस्ट सैड ट्रैक 'जान गईनी ये हो जान' में एक बार फिर अपने अभिनय कौशल और
भावों से प्रशंसकों के दिलों को छू लिया है। गाना पहले ही रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स
मिल रहा है। वीडियो में, अभिनेत्री कई पारंपरिक परिधानों में अपनी सुंदरता का प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है।
'जान गईनी ये हो जान' को प्रियंका सिंह ने गाया है जबकि इसे रजनीश मिश्रा और आशुतोष तिवारी ने लिखा है।
संगीत रजनीश मिश्रा ने दिया है।
वहीं काजल इन दिनों सिंगर-एक्टर यश कुमार और प्रीति शुक्ला के साथ फिल्म 'दंड नायक' की शूटिंग कर रही हैं।
इसके अलावा, उनकी किटी पर कई भोजपुरी फिल्में हैं जैसे 'अमानत', 'भाग खेसारी भाग', 'लव विवाह डॉट कॉम',
'प्रजातंत्र' और 'डुंगा'।
No comments:
Post a Comment
Thank you for visiting our website.