Sep 4, 2021

ग्राम प्रधान की शिकायत किस अधिकारी को लिखें

  Digital Dunia       Sep 4, 2021

सरपंच की शिकायत कहां करें ?

दोस्तों ! आज कल गांव के Gram Pradhan बड़े लुटेरे हो गए हैं। उन्हें सरकारी पैसे को खाने की आदत पड़ गई है। सरकारी पैसा अगर एक लाख आता है तो उसमें से 50,000 का भी काम होता है कि नहीं यह समझ पाना मुश्किल है। सरकार के तरफ से पैसे तो आते हैं लेकिन वह पैसा कहां कहां खर्च होता है यह किसी ग्रामवासी को पता नहीं चलता है। ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, ब्लॉक अधिकारी आज मिलकर के उस पैसे को हजम करने की कोशिश करते हैं। लेकिन बहुत सारे गांव में ईमानदार ग्राम प्रधान भी मिलेंगे। बड़े ही इमानदारी से सरकारी पैसे का प्रयोग करते हैं और अपने गांव का विकास करते हैं। उनके लिए तो मेरा धन्यवाद है। जो ग्राम प्रधान सरकारी पैसे को गलत तरीके से चोरी करते हैं उनकी शिकायत करने का अधिकार सभी आम लोगों को है। 

प्रधान के खिलाफ शिकायत कैसे करें ?

अगर आपके गांव का प्रधान सरकारी पैसे को लूट रहा है या आपसे घूस लेकर के कोई काम कर रहा है तो Gram Pradhan Ke Khilaf शिकायत जरूर करें। आप उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवा सकते हैं। आप सादे  कागज पर एक आवेदन लिखें और वह आवेदन सीधे अपने जिला के कलेक्टर यानी जिलाधिकारी को लिखें कि हमारे गांव का ग्राम प्रधान इस तरह का गलत काम कर रहा है। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। अगर आपके साथ एक से अधिक लोग हैं तो उनका सिग्नेचर उस आवेदन पर जरूर करवाएं ताकि जिलाधिकारी को भी लगे कि वास्तव में गांव का प्रधान ऐसा गलत काम कर रहा है। 

 दूसरा उपाय यह की जिलाधिकारी को लेटर लिखने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो आप सीधे वह एप्लीकेशन मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम लिखकर के रजिस्टर्ड डाक से उन्हें भेजें। 

ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रमाण एकत्र करनें का तरीका

तीसरा उपाय यह है कि आप उसके खिलाफ आरटीआई भी दाखिल कर सकते हैं जिससे आप पता कर सकते हैं कि सरकार के तरफ से आपके गांव में कितना पैसा आया है और ग्राम प्रधान ने उस पैसे को कहां-कहां खर्च किया है। इस पर Gram Pradhan को लिखित में अपने विकास कार्य या अन्य कार्यों में खर्च किये गये पैसे का विवरण देना होगा, जो कि आपके पास एक लिखित प्रमाण मिल जायेगा  और इस प्रमाण के आधार पर आप अपनें जिलाधिकारी से शिकायत कर सकते है | अगर वह अपने कार्यों का विवरण सही तरीके से नहीं दे पाएगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। 
FAQ.
  • ग्राम पंचायत सरपंच की शिकायत कैसे करें?
  • ग्राम पंचायत का काम कैसे चेक करें?
  • ग्राम सेवक की शिकायत कैसे करें?
  • ग्राम पंचायत में कितना बजट आता है?
logoblog

Thanks for reading ग्राम प्रधान की शिकायत किस अधिकारी को लिखें

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.