Oct 19, 2021

नो रिस्क हाई रिटर्न देने वाला बेस्ट ईटीएफ | No Risk High Returns Best Nifty 50 ETF

  Digital Dunia       Oct 19, 2021
नो रिस्क हाई रिटर्न देने वाला बेस्ट ईटीएफ | एक बेहतर स्कीम…एक साल में दिया 56% रिटर्न… देखिये पूरा डिटेल।  


ETF में रिटर्न के लिहाज से Nippon India NiftyBees ETF  बहुत अच्‍छा प्रदर्शन कर रहा है। इस ईटीएफ के बारे में हम रिस्क रिवॉर्ड से लेकर रिटर्न और एनएवी की पूरी जानकारी देंगे । 
इंडिया में 2-3 सालों से ईटीएफ में निवेश का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। Nippon India NiftyBees ETF एक ऐसा ETF Fund है, जिसमें निवेशकों को बीते एक साल में 56% का रिटर्न मिला है। इस फंड के बारे में जानने से पहले यह जानना जरुरी है कि एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Exchange Traded Funds) क्‍या होता है? ETF एक ऐसा बास्‍केट है, जिनमें सिक्‍योरिटीज, शेयरों और बॉन्‍ड्स आदि को मिलाकर कर बनाया जाता है। स्‍टॉक्‍स की तरह आप ईटीएफ शेयरों की ट्रेडिंग भी कारोबारी सत्र के दौरान कर सकते हैं। Funds के आधार पर ETF के कई प्रकार के होते हैं। पिछले दो-तीन सालों में ETF में निवेश करने का प्रचलन काफी बढ़ गया है। इसके बढ़ने का कई कारण हैं। क्या इक्विटी मार्केट से ज्यादा से सेफ है, दूसरा इसमें जोखिम भी कम है। निफ्टी ETF भी Passive Benchmark पर आधारित है। 

Expense Ratio समेत इस फंड्स का डिटेल्‍स

18 अक्टूबर तक इसका नेट एसेट वैल्‍यू (NAV) 199  रुपये है। इस फंड को 9 जनवरी 2002 में शुरू किया गया था और Expense ratio 0.05 फीसदी है। इस फंड की वॉल्यूम साइज करीब 10,55,622 लाख रुपये है। 
Nippon India NiftyBees में बीते एक साल में 56% का रिटर्न मिला है। 

नए लोगों को बाजार में सबसे पहले ETF में क्‍यों निवेश करना चाहिए?

Nippon India NiftyBees एक पैसिव फंड है। Passive Fund का मतलब है कि यह फंड Nifty इंडेक्‍स को फॉलो करता है। यह ईटीएफ केवल Nifty50  इंडेक्स को फॉलो करता है। इस फंड में केवल Nifty50  इंडेक्‍स के टॉप 50 स्‍टॉक्‍स शामिल हैं। यह एक ऐसा म्‍यूचुअल फंड है जिसमे केवल Nifty50 के सारे शेयर हैं। यह एक्‍सचेंज पर NiftyBees के नाम से लिस्टेड है। 
स्टॉक मार्केट में उतरने वाले नए इन्‍वेस्‍टर्स के लिए यह जोख‍िम को कम कर देता है। इसमें निफ्टी 50 के खास 50 शेयरों को चुनकर बनाया गया है। इस ईटीएफ की एक सबसे खास बात यह है कि इसपर मैनेजमेंट फीस नहीं लगता है। रिटर्न की बात करें तो इसमें लंबी अवधि में बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है। 

Nifty Bees ETF और निफ्टी IT ईटीएफ में क्‍या अंतर है?

निवेशकों को ज्‍यादा से ज्‍यादा रिटर्न देने के लिए Nippon India NiftyBees ETF को लॉन्‍च किया गया है।  यह फंड 2002 में लॉन्‍च हुआ था। जबकि, Nifty IT ETF 2020 में लॉन्‍च हुआ था। Nippon India NiftyBees  ETF निफ्टी-50 की सभी कंपनियों में निवेश करता है। इस तरह निवेशक उन स्‍टॉक्‍स में निवेश कर पाते हैं, जो भविष्‍य में निफ्टी 50 का हिस्सा बनना चाहते हैं। 

इसके अलावा Nifty 50 और Nifty IT फंड्स के सेक्‍टर्स की बात करें तो इसमें भी बहुत अंतर देखने को नहीं मिलेगा। एक प्रकार से यह दोनों फंड एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं और निवेशको को मार्केट कैपिटल के हिसाब से निफ़्टी 50 की टॉप 50 कंपनियों में निवेश करने का मौका देते हैं। 

आपकी पोर्टफोलियो में इस Nifty 50 ETF की कितनी हिस्‍सेदारी होनी चाहिए?
आमतौर पर लगभग सभी Financial Experts का कहना है कि हर निवेशक को इस फण्ड में कम से कम अपने पोर्टफोलियो का 20% हिस्सा निवेश करना चाहिए। नए निवेशक को इस पैसिव फंड में जरूर निवेश करना चाहिए ताकि अच्छे रिस्क फ्री मार्केट रिटर्न्‍स मिल जाएं। बाकी निवेश दूसरे लार्ज कैप शेयरों में करना चाहिए। सभी नए निवेशकों को जब-जब मार्केट नीचे गिरे अपने स्टॉक को एवरेज करते रहना चाहिए। एवरेज का मतलब जब भी ETF नीचे आये तो और ज्यादे क़्वान्टिटी खरीदें।

FAQ.
कौन सा निफ्टी 50 ईटीएफ सबसे अच्छा है? (Which Nifty 50 ETF is best?)
क्या मैं निफ्टी बीज ईटीएफ खरीद सकता हूं? (Can I buy niftybees ETF?)
क्या भारत में कोई निफ्टी 50 का ईटीएफ है? (Is there any Nifty 50 ETF in India?)
निप्पॉन निफ्टी बीज ईटीएफ कैसे खरीदें? (How do buy Nippon Nifty 50 ETF?)
logoblog

Thanks for reading नो रिस्क हाई रिटर्न देने वाला बेस्ट ईटीएफ | No Risk High Returns Best Nifty 50 ETF

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.