Feb 12, 2022

ई श्रम कार्ड का पैसा नहीं आ रहा है तो क्या करें || Kyon Nahin Aa Raha E-Shram Card ka Paisa

  Digital Dunia       Feb 12, 2022
अगर आपका ई - श्रम कार्ड बने हुए 4 महीने से ज्यादा हो गया है और आपका पैसा नहीं आ रहा है। आपको उसके लिए क्या करना है, वह मैं इस आर्टिकल के माध्यम से पूरे डिटेल में आपको नीचे बता रहा हूं। जिसे शुरू से लेकर अंत तक अच्छी तरह से पढ़ें और उस पर अमल करें। 

If your e-shram card has been generated for more than 4 months and your money is not coming. What you have to do for that, I am telling you below in full detail through this article. Read it thoroughly from beginning to end and follow it.
  • सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड और बैंक अकाउंट के नाम को मैच करना है।  अगर दोनों में किसी में भी एक अक्षर का भी अंतर है तो आपका श्रम कार्ड का पैसा नहीं आएगा। 
  • अगर आप किसी भी प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन में या सरकारी संगठन में काम करते हैं और आपका एसआई, पीएफ कटता है तो आपका श्रम कार्ड का पैसा नहीं आएगा। 
  • यदि आप कोई बिजनेस करते हैं और आपका किसी भी बैंक में करंट अकाउंट का खाता है तो भी आपका श्रम कार्ड का पैसा नहीं आएगा। 
  • यदि आप इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं और आपने श्रम कार्ड बनवा रखा है तो भी आपका पैसा नहीं आएगा। 
  • आपने ई श्रम कार्ड में किसी दूसरे व्यक्ति का बैंक अकाउंट डिटेल भरवाया है तो भी आपका पैसा नहीं आएगा। 
  • अगर ई श्रम कार्ड बनाते समय आपका नाम कहीं पर भी गलत लिखा होगा तो भी आपका पैसा नहीं आएगा। 
  • यदि आपके आधार कार्ड और बैंक अकाउंट का नाम में अंतर है तो भी आपका श्रम कार्ड का पैसा नहीं आएगा। 
  • First of all, you have to match your Aadhar card and bank account name. If there is a difference of even one letter between the two, then your labor card money will not come.
  • If you work in any private organization or government organization and your SI, PF is deducted, then your labor card money will not come.
  • If you do any business and you have a current account account in any bank, even then your labor card money will not come.
  • Even if you file income tax return and you have got a labor card, your money will not come.
  • Even if you have filled the bank account details of another person in the e-shram card, your money will not come.
  • Even if your name is misspelled anywhere while making e-shram card, your money will not come.
  • Even if there is a difference in the name of your Aadhar card and bank account, your labor card money will not come.

उपरोक्त बिंदुओं को आप गौर से पढ़ें और उसको जांच परख लें। अगर कहीं पर भी समस्या है तो उसे आप सुधार करवा लें। तभी आपका श्रम कार्ड का पैसा आएगा। 

Read the above points carefully and check them. If there is a problem anywhere, get it fixed. Only then your labor card money will come.


ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करवाएं 

यदि आपके ई श्रम कार्ड में कहीं पर भी किसी भी प्रकार की गलती है तो आप खुद अपने मोबाइल से या लैपटॉप से सुधार सकते हैं, लेकिन उसके लिए आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको किसी भी सीएससी सेंटर में जाकर के अपने श्रम कार्ड को अपडेट करवाना होगा। 

How to get correction in e labor card
If there is any kind of mistake anywhere in your e-shram card, then you can rectify it yourself from your mobile or laptop, but for that mobile number should be registered in your Aadhar card. If mobile number is not registered in your Aadhar card then you will have to get your labor card updated by visiting any CSC center.

घर बैठे ई - श्रम कार्ड कैसे अपडेट करें ?

e shram card ka paisa kaise check kare,e shram card ka paisa kab se milega,e-shram card ka paisa nhi mila,e shram card ka paisa kab milega,e shram card ka paisa kaise check kare online,e-shram card ka paisa bank mein nahin aaya,shramik card ka paisa kaise check kare,eshram card ka paisa kaise check kare mobile se,mobile se e shram card ka paisa kaise check kare,e shram card pahli kist ka paisa kaise check kare,e shram card ka paisa kyu nahi aaya
यदि आप अपने मोबाइल से या लैपटॉप से ई श्रम कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है और उसमें ई श्रम कार्ड की वेबसाइट https://eshram.gov.in/ को ओपन कर लेना है और दाहिने साइड में या नीचे आपको एक ऑप्शन दिखेगा। 
(Already Registered? UPDATE) आपको UPDATE पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन होगा, उसमें लिखा होगा (Aadhaar linked mobile number is preferred ) उसके सामने बॉक्स में आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड में डाला गया है। उसके बाद आपको कैप्चा भर के सबमिट कर देना है। जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपका ई श्रम कार्ड का पूरा डिटेल ओपन हो जाएगा। उसमें जिस चीज को अपडेट करना है उसे आपको क्लिक करके ओपन कर लेना है और उसमें चेंज करके सेव कर देना है। उसके बाद एग्जिट कर लेना है। 

e shram card ka paisa kaise check kare,e shram card ka paisa kab se milega,e-shram card ka paisa nhi mila,e shram card ka paisa kab milega,e shram card ka paisa kaise check kare online,e-shram card ka paisa bank mein nahin aaya,shramik card ka paisa kaise check kare,eshram card ka paisa kaise check kare mobile se,mobile se e shram card ka paisa kaise check kare,e shram card pahli kist ka paisa kaise check kare,e shram card ka paisa kyu nahi aaya
How to update e-Shram Card sitting at home?
If you want to update E Shram Card from your mobile or laptop, then you have to open any browser in your mobile or laptop and open the website of E Shram Card https://eshram.gov.in/ in it. And in the right side or below you will see an option.
(Already Registered? UPDATE) You have to click on UPDATE. As soon as you click, a page will open in front of you, it will be written (Aadhaar linked mobile number is preferred) in the box in front of it, you have to enter the same mobile number which has been entered in your Aadhar card. After that you have to fill the captcha and submit. As soon as you submit the complete details of your e-shram card will be open. You have to open the thing you want to update by clicking on it and change it and save it. After that you have to exit.
logoblog

Thanks for reading ई श्रम कार्ड का पैसा नहीं आ रहा है तो क्या करें || Kyon Nahin Aa Raha E-Shram Card ka Paisa

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.