Mar 5, 2022

अब रूस का मुख्य टारगेट है राष्ट्रपति जेलेंस्की | तीन बार हुई है हत्या की कोशिश

  Digital Dunia       Mar 5, 2022

रूस और यूक्रेन के बीच घमासान युद्ध चल रहा है। यूक्रेन में रूस ने भयंकर तबाही मचाई है। आज युद्ध का दसवां दिन है, यूक्रेन में चारों तरफ तहस-नहस का मंजर है और लोगों में हाहाकार मचा है। 
आपको बता दें चाहे रूस का कमांडो हो या यूक्रेन के आर्मी लड़ाके हों, इस वक्त सिर्फ एक दूसरे के जान के दुश्मन बने हुए हैं। अब रूस का एक ही मकसद है जेलेंस्की को कैसे भी ख़त्म किया जाय । रूस की हिट लिस्ट में जेलेंस्की का नाम दर्ज हो चुका है । रूस की हिटलिस्ट में यूक्रेन के 24 अफसरों का नाम दर्ज है। टाइम्स ऑफ लंदन के मुताबिक 25 फरवरी से अब तक जेलेंस्की को मारने के लिए 3 बार कोशिश की गई है, लेकिन अभी जेलेंस्की बचे हुए हैं। 
यूक्रेन के एक अफसर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जेलेंस्की के ऊपर तीन बार हमले हुए हैं जिसमें दो बार अलग-अलग गुट शामिल थे जिन्हें हत्या की सुपारी दी गई थी। अब सवाल उठता है कि जेलेंस्की इस समय कहां है ? 2 दिन पहले अमेरिका की तरफ से एक बयान आया था कि जेलेंस्की राजधानी कीव को छोड़कर भाग गए हैं। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि क्या अमेरिका की सलाह पर जेलेंस्की ने कीव छोड़कर भाग गए ? कुछ लोगों का कहना है कि जेलेंस्की अभी भी कीव में ही मौजूद हैं जिसे लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। 
हालांकि यूक्रेन की पार्लियामेंट ने दावा किया है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) अभी कीव में ही हैं। इस बीच बहुत सारी ऐसी खबरें आ रही है  कि जेलेंस्की यूक्रेन छोड़कर पोलैंड में जाकर छिप गए हैं, लेकिन यूक्रेन पार्लियामेंट के दावे के अनुसार जेलेंस्की के गायब होने की चर्चाओं पर एक विराम लगा हुआ है। 

न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूस का कब्जा 

russia ukraine war,russia ukraine,russia ukraine news,ukraine war,russia vs ukraine,war in ukraine,ukraine russia,ukraine russia news,russia invading ukraine,ukraine news,russia vs ukraine war live,russia vs ukraine war update,russia and ukraine,ukraine invasion,ukraine russian,ukraine russia war,russia war ukraine,russian ukraine news
इस बीच यह भी खबर निकल कर आ रही है कि Geporizia Nuclear Power Plant पर रूस ने कब्जा कर लिया है, जिससे पूरे यूरोप में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि जेपोरिजिया पावर प्लांट में छह रिएक्टर हैं जो पूरी दुनिया में सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट माना जाता है। रूस ने इस न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला करके कब्जा कर लिया है। इसकी वजह से अमेरिका से लेकर यूरोप के सभी देशों में हलचल पैदा हो गया है। वहीं ब्रिटेन में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गयी है। कहा जा रहा है कि रूसी हमले में प्लांट के 1 रिएक्टर को नुकसान हुआ है। न्यूक्लियर प्लांट पर हमले से ज्यादा उसके रेडिएशन का खतरा रहता है। ऐसे में यूरोप के सारे देश इसलिए डर रहे हैं की जेपोरिजिया प्लांट में 6 रिएक्टर्स हैं, जबकि 1986 में चेर्नोबिल के एक ही न्यूक्लियर रिएक्टर ने भयंकर तबाही मचा दी थी। जिसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 93000 लोगों की मौत हुई थी। 

न्यूक्लियर प्लांट में धमाका हुआ तो पूरा यूरोप होगा बर्बाद 

कहा जा रहा है कि जेपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट (Japorizia Nuclear Plant) में अगर बड़ा धमाका हुआ तो चेर्नोबिल से 10 गुना बड़ा हादसा होगा। इस प्रकार जेपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट पूरे यूरोप में बड़ी तबाही मचा सकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन में 15 रिएक्टर हैं। अगर न्यूक्लियर पावर प्लांट में धमाका होगा तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा। मौजूदा समय में जेपोरिजिया, खेमलेनटिस्की, साउथ यूक्रेन, रिवने में एक्टिव न्यूक्लियर प्लांट हैं। चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट (Chernobyl Nuclear Plant) पर रूस की सेना पहले ही कब्जा कर चुका है। जेपोरिजिया पर हमले के बाद इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी यानी IAEA अलर्ट है। इस एजेंसी का कहना है कि यूक्रेन में न्यूक्लियर प्लांट पर रूस के हमले के बाद भी कोई रेडिएशन अभी तक नहीं हुआ है। 
logoblog

Thanks for reading अब रूस का मुख्य टारगेट है राष्ट्रपति जेलेंस्की | तीन बार हुई है हत्या की कोशिश

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.