क्या आप भारत सरकारी कंपनी Bhim App से पैसे कैसे कमाए यह चाहते हैं? तो यह article आपके लिए गोल्डेन पार्टनर का काम करेगा। भारत में बढ़ती Technology ने एक क्रांति ला दिया है। PM Narendra Modi की देन है कि अब सबकुछ digital होता जा रहा है।
Digital Technology से सारा काम आसान हो गया है इससे एक तो समय की बचत होती है और सारा काम घर बैठे हो जाता है। Play Store में बहुत सारे App अपलोड हैं जो online सेवा प्रदान करते हैं जिससे आप ऑनलाइन सामान खरीदना से लेकर Movie Ticket, Hotel Room booking और पैसे का लेनदेन कर सकते हैं। आज इस पोस्ट में हम एक ऐसे Online Service के बारे में बात करेंगे जहां सब कुछ फ्री है।
Bharat Sarkar Ke Bhim App Se Paise Kaise Kamaye
शायद आपको पता नहीं होगा कि online money transfer करने के लिए कई सारे Apps तथा website हैं। यह App तथा Website हमारे सभी कार्यों को आसान बनाते हैं। आज हम एक ऐसे सरकारी App के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम Bhim App । इस लेख में हम आपको बताएँगे कि Bhim app क्या है तथा इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
BHIM App क्या है?
BHIM एप्प एक UPI पर आधारित Payment App है। इसका एप्प का पूरा नाम है Bharat Interface For Money । यह भारत सरकार द्वारा संचालित है इसको भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच करवाया था।
इस एप्प को 14 April को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर चालू किया गया था। इसके द्वारा लोग अपने smartphone से online transaction करते हैं। इस Bhim App का यूज कोई भी आसानी से कर सकता है।
इसके लिए आपको Google Play Store से BHIM App को Download करना पड़ेगा, फिर Mobile Number को यूज करके अपना Bank Account Details डालकर अकाउंट को Add करना पड़ता है उसके बाद किसी भी प्रकार का Online Transaction कर सकते हैं। इसके द्वारा Money transfer, Room booking, Mobile recharge, online ticket booking सभी काम कर सकते हैं।
इस BHIM App में Signup करने पर एक VPA (Virtual Payment Address) मिलता है। यह Virtual Payment Address आपके Mobile Number पर आधारित होता है उसे आप बदल भी सकते हैं। यदि आप किसी दूसरे आदमी से पैसे प्राप्त करना चाहते हैं तो Virtual Address से ही हो जाता है बैंक डिटेल्स नहीं देना पड़ता। यदि आप किसी को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप भी उसके VPA या Bank Account Number, IFSC code के द्वारा पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
BHIM App को ऐसा बनाया गया है कि आम लोग आसानी से पैसों का लेनदेन कर सकें। इस एप्प को चलाने के लिए किसी भी प्रकार के तकनीकी ज्ञान की जरुरत नहीं है।
BHIM App से पैसे कैसे भेजे?
अब हम आपको बताते हैं कि कैसे आप पैसे भेज सकते हैं।
Step 1: BHIM App से पैसे ट्रांसफर करने के लिए पहले Signup करना पड़ेगा। इस एप्प में signup करने के लिए नीचे दिए हुए Steps को फॉलो करें।
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से या नीचे दिए लिंक से BHIM App को Download कर लें।
2. इसके बाद अपने Android Mobile में Install करके Open करें।
3. उसके बाद भाषा का चुनाव करें और Proceed बटन पर क्लिक कर दें।
4. उसके बाद Mobile में मौजूद वह sim card सेलेक्ट करना है जो नंबर आपके बैंक खाता के साथ जुड़ा है। इसके बाद Verification के लिए एक SMS आएगा जिससे BHIM App को वेरीफाई करना है।
5. Verification हो जाने के बाद चार अंकों का पिन डालना है, इसी पिन से App में आप लोगिन कर पाएंगे।
Step 2: How to Set BHIM UPI PIN
जैसे ही Signup हो जाय उसके बाद बैंक details डालना है, इसके बाद आपको एक पिन बनाना है यही पिन Transaction करते समय डालना पड़ता है। इसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
1. Add Bank Account के ऑप्सन पर क्लिक करें। वहां पर सभी बैंकों की सूची दिखेगा। वहां अपना बैंक सेलेक्ट करें फिर App आपके बैंक खाते की डिटेल चेक करेगा। उस बैंक के खाते में जो मोबाइल नंबर जुड़ा होगा वह आपके सामने दिखायेगा। उसे आपको सेलेक्ट कर लेना है।
2. उसके बाद अपने Debit Card का Last 6 Digit तथा debit card का expiry date डालना है।
3. उसके बाद UPI PIN मांगेगा तो आपको यहां UPI PIN डाल देना है वही पिन Transaction करते समय भी डालना होगा।
नोट : कृपया UPI- Pin किसी को भी न बताएं। BHIM आपके UPI-PIN को कहीं भी डिस्ट्रीब्यूट नहीं करता है। Customer Support भी इसके लिए कुछ नहीं बताएगा।
Step 3: BHIM App से कैसे पैसे भेजें ?
BHIM App से पैसे भेजने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
1. आपको होम स्क्रीन पर तीन विकल्प मिलेंगे। Request Money, Send Money और Scan का ऑप्सन। पैसे SEND करने के लिए send आइकन पर क्लिक कर दें।
2. जहां आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका मोबाइल नं. या UPI ID टाइप करें। यदि आप IFSC Code के द्वारा बैंक खाते में पैसा भेजना चाहते हैं तो दाएं कोने में तीन डॉट पर क्लिक करके IFSC Code डालकर पैसा भेज सकते हैं।
3. भेजने से पहले Amount डालें और अंत में, UPI Pin डालकर send कर दें। इस प्रकार आप भुगतान कर पाएंगे।
Bhim App से पैसे कैसे कमाए?
पहले ही जानकारी दे चुका हूं कि Bhim app एक डिजिटल Money Transaction App है। यह डिजिटल लेनदेन के लिए NPCI द्वारा तैयार किया गया है। BHIM App का प्रयोग करने पर ग्राहकों और व्यापारियों को कैशबैक मिलता है।
इसके नई स्कीम से ग्राहकों को 750 रुपये और व्यापारियों को हर महीने 1000 रुपये कैशबैक मिल सकता है। तो चलिए देखते हैं BHIM App का प्रयोग करके कैसे पैसे कमा सकते हैं।
1. BHIM App द्वारा Frist Transaction पर 51 रुपया का Welcome Gift मिलता है। इसके लिए User को अपने बैंक खाते को लिंक करके पहला सक्रीय लेनदेन पूरा करना पड़ेगा। Cashback प्राप्त करने के 1 रुपया भी भेजकर Cashback हासिल किया जा सकता है।
2. दूसरा तरीका है Bhim App Referral Program.
भीम एप्प रेफरल से पैसे कैसे कमाए। प्रधानमंत्री मोदी जी ने इसको
लांच करते समय कहा था कि आप इस ऐप को इस्तेमाल करके Cashback जीत सकते हैं। इसको रेफर करने पर 10 रुपया प्राप्त होगा तथा जिसे आप refer करेंगे उसके प्रत्येक transaction पर 25 रुपया मिलेगा। यह 25 रुपया तीन transaction तक ही सिमित है लेकिन इसमें 50 रुपया से अधिक का लेनदेन होना चाहिए।
Bhim App को रेफर कैसे करें ?
1. BHIM App को ओपन करें।
2. Homepage पर Menu icon पर क्लिक करें।
3. फिर Refer a friend पर क्लिक कर दें।
4. उसके बाद Invite पर क्लिक कर दें।
5. अब आप refferal link को किसी को भी भेज सकते हैं।
6. जैसे ही कोई आपके link से Bhim app download करके install करेगा तो आपको 10 रूपये मिलेंगे। यदि 50 लोग install कर लेते हैं तो आपको 500 रुपया मिल जायेगा। इस प्रकार आप Bhim app से भी पैसा कमा सकते हैं।
यदि आप BHIM App से 500 रुपए से अधिक का Cashback प्राप्त करना चाहते हैं तो BHIM App, VPA / UPI ID, खाता संख्या या मोबाइल नं. के द्वारा से किए गए हर Unique Transaction पर 25 रुपये का cashback मिलेगा। इसके लिए मिनिमम लेनदेन 100 रुपये का होना चाहिए।
BHIM App से प्रति कैशबैक के अलावा मासिक लेनदेन के आधार पर भी कैशबैक मिलेगा। अगर आप 25 या उससे अधिक लेनदेन करते हैं तो 100 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। 50 से अधिक और 100 से कम transaction के लिए 200 रुपये कैशबैक प्राप्त होगा। जो मंथली 100 से अधिक transaction करेंगे उन्हें 250 रुपये तक Cashback प्राप्त होगा।
FAQ.
- Bhim app customer care number : 18001201740
- Bhim app full form : Bharat Interface for Money
- Bhim app download Link : https://play.google.com/store/apps/details?id=in.org.npci.upiapp&hl=en_IN&gl=US
- Bhim App में नया अपडेट क्या है।
- 2022 में भीम एप से पैसे कैसे कमाए ?
No comments:
Post a Comment
Thank you for visiting our website.