गूगल ने आज नाजिहा सलीम को श्रद्धांजलि दी। उसे एक क्रिएटिव डूडल बनाकर गूगल ने श्रद्धांजलि दी। नाजिहा सलीम (Naziha Salim) एक चित्रकार, प्रोफेसर और इराक के समकालीन कला जगत के सबसे प्रभावशाली कलाकारों में से एक थे। डूडल सलीम की पेंटिंग शैली का प्रतीक है और कला जगत में उनके लंबे समय से योगदान का जश्न भी मनाया जाता है। वह कलाकार ग्रामीण इराकी महिलाओं और किसान जीवन के चित्रण के लिए प्रसिद्ध थे।
आज ही के दिन 2020 में सलीम को बरजीत आर्ट फाउंडेशन ने अपने कलेक्शन में स्पॉट किया था।
No comments:
Post a Comment
Thank you for visiting our website.