Dec 22, 2023

प्रतापगढ़ दरबार की सच्चाई

  Digital Dunia       Dec 22, 2023

दोस्तों।  उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में श्री रामा शंकर यादव जी महाराज का दिव्य दरबार हर मंगलवार को लगता है। यहां पर रामाशंकर यादव महाराज लोगों को हवन की राख देते हैं और लोग उसको दवा समझकर उपयोग करते हैं और उससे लोगों की बीमारियों ठीक होती है ऐसा वह दावा करते हैं। यहां पर हर मंगलवार को कम से कम 10000 लोग आते हैं। यह दरबार प्रतापगढ़ के सांगीपुर के पास पुनीपुरवा गांव में एक राही टिकर स्थान है वहीं लगता है। यहाँ मंगलवार के अलावा और किसी दिन दरबार नहीं लगता है। यहां पर महाराज राजा बलि की बेदी बनी हुई है। रामा शंकर यादव जी महाराज राजा बलि की आराधना और पूजा करते हैं। उनका कहना है कि यहाँ राजा बलि स्वयं विराजमान हैं और उन्ही के आशीर्वाद से लोगों की समस्याओं का निवारण होता है। 

Maharaj Raja Bali Dham, Pratapgarh Darbar एक ऐसा अलौकिक दरवार है जहाँ पर हजारों लोगों की प्रेत बाधाएँ, शारीरिक व मानसिक समस्याये, ज़िन्दगी की जटिल विमारियो समाधान होता है। श्री राजा बलि महाराज की असीम कृपा से  Ramashankar Yadav जी लोगो के दुःख -दर्द को दूर कर रहे हैं। अगर कोई भक्त सच्चे मन से आता है, तो महाराज बलि की जरूर कृपा होती है।  प्रतापगढ़ दरबार में दिव्य चमत्कारी राजा बलि की कृपा देख लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं। 

प्रतापगढ़ दरबार की सच्चाई क्या है? Pratapgarh Darbar ki Sachhchai 

प्रतापगढ़ दरबार एक ऐसा दरबार है जहां पर सभी दीन-दुखियों का दुख दूर किया जाता है। यहाँ देश के कोने कोने से लोग आ रहे हैं यहां की ऐसी मान्यता है कि राजा बलि जिस पर कृपा करते हैं और उनकी समस्या का समाधान हो जाता है। दूसरी तरफ यहां के जो महाराज रामशंकर जी हैं वह लोगों की समस्याओं को ऊपरी हवा समझते हैं। जिसके लिए वह राजा बलि से प्रार्थना करते हैं और लोगों की बीमारियां ठीक हो जाती है। रामशंकर जी महाराज सभी दीन-दुखियों की सेवा में लगे हैं। वह किसी से कोई रुपया पैसा या दान दक्षिणा नहीं लेते हैं। उनका कहना है कि सभी दीन दुखियों की सेवा करना बहुत बड़ा परोपकार का कार्य है। 

प्रतापगढ़ दरबार में कैसे जाएं (Pratapgarh Darbar Mein Kaise Jayen)

जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है कि प्रतापगढ़ का दरबार हर मंगलवार को लगता है यहां पर आप बस और ट्रेन से आ सकते हैं अगर आप भारत के किसी भी कोने में रहते हैं तो आप ट्रेन द्वारा बनारस रेलवे स्टेशन आ सकते हैं और वहां से बस या टैक्सी से प्रतापगढ़ जा सकते हैं बनारस रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन भी प्रतापगढ़ के लिए चलती है आप उससे भी प्रतापगढ़ जा सकते हैं। प्रतापगढ़ पहुंचने के बाद आपको सांगीपुर के पास पूनीपुरवा गांव में जाना है। इस गांव में एक स्थान है जिसका नाम है राही टिकर यहीं पर श्री रामा शंकर यादव जी महाराज का दरबार लगता है। 

प्रतापगढ़ दरबार में नास्तिक भी आस्तिक बन जाते हैं (Pratapgarh Darbar ki Mahima)

प्रतापगढ़ दरबार मंगलवार को लगता है। इसे देख अच्छे-अच्छे की आंखें चौधियां जाती है कि यह सब कैसे हो रहा है। यह दरबार चमत्कारों से भरा है जहां देखते ही देखते लोगों का दुख-दर्द और परेशानी को दूर हो जाता है। यहां पर बहुत से लोग सच्चाई जानने के लिए भी आते हैं लेकिन यहां का चमत्कार देखकर हैरान रह जाते हैं। 

logoblog

Thanks for reading प्रतापगढ़ दरबार की सच्चाई

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.