Jan 11, 2024

बैंक निफ्टी में 100 % एक्यूरेशी वाली स्ट्रेटेजी क्या है?

  Digital Dunia       Jan 11, 2024

क्या बैंक निफ्टी और निफ्टी 50 में 100 % एक्यूरेशी वाला कोई स्ट्रेटेजी है?

जी हां । दोस्तों | मैं आपको  एक ऐसी स्ट्रेटेजी बता रहा हूं जिससे आप बैंक निफ्टी ओर निफ्टी में ट्रेड करके 100 % पैसे बना सकते हैं । यह एक ऐसी स्ट्रेटेजी है जिसको काफी लोग यूज़ करते हैं। इससे आपको निफ्टी ही नहीं बैंक निफ्टी में भी १००% सफलता मिलेगी ।

इंडिया में निफ्टी और बैंक निफ़्टी के ऑप्शन में लगभग नब्बे परसेंट लोग काम करते हैं । मतलब देश के 90 % ऑप्शन के ट्रेड इन दोनों में होता है । आज में जो स्ट्रेटेजी बता रहा हूं इससे आपलोग हर महीने रिस्क फ्री यूज़ करके पैसे बना सकते हो । यह ऑप्शन स्ट्रेटेजी 100% काम करता है । इस स्ट्रेटेजी का प्रयोग मैं रोज करता हूँ और जिसने भी इसका प्रयोग किया है उसको  हमेशा पैसे बने हैं ।

तो यह ऑप्शन स्ट्रेटेजी क्या है ? आइए जानते हैं।

100 % एक्यूरेसी की इस स्ट्रेटेजी में आपको सिंपल तरीके से ट्रेड करने का गुण सीखना है । स्ट्रेटेजी यह है कि बहुत सारे लोग ऑप्शंस को केवल बाई करते हैं, जिसमे टाइम डीके की वजह से नुकसान खाकर बैठ जाते हैं और उनको घाटा हो जाता है ।
हम आपको ठीक इसके उल्टा करके कैसे टाइम decay का हम लाभ उठाएंगे । आपको निफ्टी और बैंक निफ्टी के जो ऑप्शन हैं उनमे आपको डीप आउट ऑफ द मनी ऑप्शंस को  केवल सेल करना है । सेल उन ऑप्शन स्ट्राइक को करना है जिसमें सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट हो । इसका मतलब यह है कि वह ओपन इंटरेस्ट प्राइस एक रजिस्टेंस का काम करेगा । इस स्ट्राइक से ऊपर जाने की संभावना बहुत कम हो जाती है । इसके लिए आपको हर सप्ताह 30 से 40 रूपये के बैंक निफ़्टी के प्रीमियम और 15 से 20 रूपये के निफ़्टी के प्रीमियम को ही सेल करना है, और टाइम decay का लाभ उठाना है। इस स्ट्रेटेजी को जितने भी लोगों ने अपनाया है सबको फायदा हुआ है ।

मैं आशा करता हूं यह स्ट्रेटेजी आपको पसंद आया होगा । अगर पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताएं और इसको को शेयर भी करें ताकि सभी लोगों को लाभ मिले ।

logoblog

Thanks for reading बैंक निफ्टी में 100 % एक्यूरेशी वाली स्ट्रेटेजी क्या है?

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.