Jan 28, 2024

हाथीवान महाराज कौन हैं ?

  Digital Dunia       Jan 28, 2024

हाथीवान महाराज कौन थे? हाथीवान महाराज का मंदिर कहाँ पर स्थित है? हाथीवान महाराज (Hathiwan Maharaj) कहाँ के राजा थे? हाथीवान महाराज किस पर सवारी करते थे? क्या हाथीवान महाराज के साथ हनुमान जी हमेशा रहते थे.

हाथीवान महाराज का मंदिर बरहा, मध्य प्रदेश में स्थित है. हाथीवान महाराज (Hathiwan Maharaj) मालवा के राजा थे जिसका उल्लेख आल्हा के पीरू खंड में मिलता है. मालवा मध्य प्रदेश के अनर्गत आता है. हाथीवान महाराज का वाहन हाथी था जिस पर वह सवारी करते थे और उनके साथ एक बन्दर था जो हमेशा उनके साथ रहता था. हाथीवान महाराज जब भी युद्ध के लिए जाते थे तो जय बजरंगबली बली बोलते थे क्योंकि वह हनुमान जी के परम भक्त थे. उन्होंने बरहा में जीवित समाधी ली थी. हाथीवान महाराज (Hathiwan Maharaj) के पांच भाई थे. जिसमे वह सबसे बड़े थे. उन्होंने दतिया के राजा शत्रुजीत का बध किया था क्योंकि वह हाथीवान महाराज को छल से मारना चाहता था.

हाथीवान महाराज पंडोखर सरकार धाम के पीठाधिश्वर श्री गुरुशरण जी महाराज के सद्गुरु हैं. श्री गुरु शरण जी बताते भी हैं कि हमारे यहाँ जो शक्ति काम करती है वह बरहा के श्री हाथीवान महाराज की कृपा आती है. उन्हीं कृपा से हमारा यह दरबार चलता है.

FAQ. :

Hathiwan maharaj kaun hain?

Guru Sharan ji maharaj ke guru kaun hain?

Hathiwan Maharaj ka mandir kaha hai?

Hathiwan Maharaj ke sath bandar kyon rahta tha?

Hathiwan Maharaj ne Jivant Samadhi Kaha li thi?

Hathiwan Maharaj kahan ke raja the?

Hathiwan Maharaj ka Vahan kya tha?

logoblog

Thanks for reading हाथीवान महाराज कौन हैं ?

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.