Jan 27, 2024

गांव के प्रधान/मुखिया क़े खिलाफ शिकायत कैसे करें ?

  Digital Dunia       Jan 27, 2024

नमस्कार साथियों ! आज हर आदमी गांव की समस्या को लेकर परेशान है या ग्राम प्रधान से प्रताड़ित होने की वजह से परेशान है। आज हम इस समस्या समाधान कैसे हो इस पर बात करेंगे। अगर आप चाहते हैं कि Gram Pradhan ki Shikayat Kaise Kare तो इसके लिए अब बहुत आसान तरीका सरकार ने बना दिया है। बहुत से लोग ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत करना चाहते हैं लेकिन डर के मारे कुछ नहीं कर पाते। लोग सोचते हैं कौन ग्राम प्रधान से दुश्मनी लेने जाय। इसी वजह से भ्रस्टाचार और अधिक बढ़ता जा रहा है लेकिन ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत की जो बहुत ही आसान प्रक्रिया है उस पर हम बात करेंगे। जिसके द्वारा आप किसी भी Gram Pradhan ki Shikayat कर सकते हैं। 

अगर आपके गाँव में कोई भी Gram Pradhan घुस लेता है या काम के नाम पर खानापूर्ति करता है या गांव के लोगो के साथ अभद्र व्यवहार करता है या किसी को प्रताड़ित करता है तो आप उस Gram Pradhan ki Shikayat कर सकते हैं। इस आर्टिकल में मैं कई तरीके बताऊंगा जिससे आप उसके खिलाफ ऑनलाइन और ऑफलाइन  शिकायत दर्ज कर सकते हैं। 

खराब सड़क और नाले की बंदोबस्ती के लिए ऑनलाइन शिकायत कैसे करें ?

घर बैठे जिलाधिकारी से शिकायत कैसे करें ? ( Jiladhikari Se Sikayat Kaise Kare? )

परगनाधिकारी से शिकायत कैसे करें? ( Pragnadhikari Se Sikayat Kaise Kare?)

घर बैठे मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें ? ( Mukhyamantri Se Sikayat Kaise Kare?)

घर बैठे RTI द्वारा शिकायत कैसे करें ? ( RTI Dwara Sikayat Kaise Kare?)

RTI के तहत शिकायत करना 

अगर आप Gram Pradhan के खिलाफ शिकायत के लिए सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको उसके खिलाफ पूरी जानकारी हासिल करनी चाहिए कि क्या सच में Gram Pradhan उसका दोषी है या नहीं।  अगर आप ग्राम पंचायत के खर्च आदि के घोटाले से सम्बंधित शिकायत करना चाहते हैं तो उसकी पूरी जानकारी पहले प्राप्त कर लें। 

हर राज्य में ग्राम पंचायत को भेजे गए पैसों की जानकारी अलग अलग वेबसाइट पर उपलब्ध होती है। वहां से आप अपने ग्राम पंचायत के सभी खर्चों की जानकारी देख सकते हैं अगर उसमें आपको कोई गड़बड़ी लगता है तो आप ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। 

अगर आप Gram Pradhan के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत करना  चाहते हैं तो इसके लिए भारत सरकार ने एक वेबसाइट जारी की है जिसका नाम है https://rtionline.gov.in. इसी वेबसाइट के द्वारा RTI फाइल की जाती है। अब हम बताएँगे कि ग्राम पंचायत के लिए आरटीआई कैसे लगाएं?  इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाना है और Submit request के ऑप्सन पर क्लिक करना है व वहां आपको कुछ गाइडलाइन दिखेगी जिसे ध्यान से पढ़ ले। उसके बाद चेक ऑप्सन पर क्लिक कर दे। फिर सबमिट पर क्लिक करें। 

उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा उसमे आपको सारी जानकारी भर देनी है उसके बाद नीचे डिस्क्रिप्शन बॉक्स दिखाई देगा। उसमे अपनी शिकायत का पूरा विवरण लिख देना है और supporting document के ऑप्सन में शिकायत से जुड़े दस्तावेज को अटैच करके कैप्चा कोड डालकर submit पर क्लिक कर देना है। 

Request submit  करने के बाद आपको पेमेंट का ऑप्सन दिखेगा उसमे 10 रूपए आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड आदि से पेमेंट कर दें। पेमेंट करने के बाद आपको एक ट्रैकिंग नंबर मिलेगा 

 नोट करके रख लें। इससे आप शिकायत की स्थिति देख सकते हैं। 

RTI शिकायत का स्टेटस कैसे चेक करें ?

अगर आपने RTI के द्वारा शिकायत की है और उस शिकायत का स्टेटस देखना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://rtionline.gov.in. में जाकर view status के ऑप्सन पर क्लिक करना है ट्रैकिंग नंबर डालकर आप view status पर क्लिक कर दें तो आपकी शिकायत की पूरी जानकारी यहाँ पर मिल जाएगी।  

जिलाधिकारी से शिकायत कैसे करें?

अगर आप जिले के जिलाधिकारी से शिकायत करना चाहते हैं तो आप लिखित में जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास पर्याप्त सबूत होनी चाहिए। अगर आप ग्राम प्रधान की शिकायत करना चाहते हैं तो आपको एक लिखित Application लिखना होगा। उसमें वजह या किसलिए शिकायत करना चाह रहे हैं वह सब लिखना है और उससे जुड़ा दस्तावेज भी लगाना है। 

इसके बाद आपको अपना Aadhar card को साथ लेकर जिलाधिकारी के ऑफिस में जाना है। वहां आप अकेले या गांव के कुछ लोगों को लेकर जा सकते हैं और इस application को देकर Gram Pradhan की शिकायत कर सकते हैं। 

Helpline Number द्वारा शिकायत करना

भारत के सभी राज्यों में अलग अलग Helpline Number जारी किया गया है जिसके द्वारा आम नागरिक अपन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। अगर आप Gram Pradhan के खिलाफ शिकायत करना चाहते हैं तो 1076 पर फोन करके दर्ज करवा सकते हैं। Helpline Number आपके राज्य का अलग भी हो सकता है जिसे आपको पता करना पड़ेगा। यह सबसे आसान तरीका है जिससे आप घर बैठे शिकायत दर्ज कर सकते हैं। 

घर बैठे मुख्यमंत्री पोर्टल जनसुनवाई से शिकायत कैसे करें ?

Gram Pradhan ki Shikayat

अगर आप घर बैठे Mukhymantri Jansunwai Portal के माध्यम से ग्राम प्रधान की शिकायत करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको जनसुनवाई पोर्टल https://jansunwai.up.nic.in/ को ओपन करना है। उसके बाद आपको शिकायत पंजीकरण पर क्लिक करना है, जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमें आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट कर देना है, फिर आपको दूसरा पेज ओपन होने पर उसने मोबाइल नंबर और कैप्च भरकर ओटीपी भेजें पर क्लिक करना है। जैसे ही ओटीपी आपके मोबाइल पर आ जाए उसको भरकर सबमिट कर देना है। उसके बाद आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण का एक पेज ओपन हो जाएगा। वहां आपको नाम पता आदि पर देना है उसके बाद संदर्भ का विवरण का ऑप्सन मिलेगा इसमें आपको विभाग के अंदर ग्राम्य विकास विभाग को सेलेक्ट करना है। उसके बाद संदर्भ श्रेणी में आपको अपने हिसाब से सिलेक्ट कर लेना है। उसके नीचे “आवेदन पत्र का विस्तृत विवरण” में विस्तार से सबकुछ लिख देना है। उसके नीचे “शिकायत/मांग/सुझाव क्षेत्र की जानकारी” में अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो नगरीय सिलेक्ट करना है और गांव से हैं तो ग्रामीण सेलेक्ट करना है। और  अपने क्षेत्र का जिला, गांव, ब्लॉक आदि सिलेक्ट कर लेना है। उसके नीचे संदर्भ का दस्तावेज के ऑप्शन में यदि आपके पास किसी प्रकार का दस्तावेज है तो यहां पर अटैच कर देना है। उसके बाद “सन्दर्भ सुरक्षित करें” के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है। यह सब करने के बाद आपके पास मुख्यमंत्री कार्यालय से 3 से 4 दिन के अंदर एक फोन कॉल आएगा। उसके बाद आपके एप्लीकेशन पर कार्रवाई चालू हो जाएगी। 

FAQ. :

ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज करें? Gram Pradhan ke Khilaf Shikayat Kaise Kare?

ग्राम पंचायत के लिए आरटीआई कैसे लगाएं? Gram Pradhan ke khilaf RTI Kaise Lagaye?

गुप्त शिकायत कैसे करें? Gram Pradhan ke khilaf Gupt Shikayat Kaise Karen?

ग्राम प्रधान की जांच कैसे करवाएं ? Gram Pradhan ki Janch Kaise Karayen?

ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत नंबर क्या है। Gram Pradhan ke Khilaf Shikayat Helpline No. Kya Hai?

सरपंच के खिलाफ शिकायत कैसे करे? Sarpanch Ke Khilaf Shikayat Kaise Karen?

निष्कर्ष : उपरोक्त आर्टिकल में Gram Pradhan ki Shikayat Kaise Kare ? अलग अलग प्रकार से पूरी जानकारी दी गयी है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्त/मित्रो के साथ जरुर शेयर करें और इससे जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

logoblog

Thanks for reading गांव के प्रधान/मुखिया क़े खिलाफ शिकायत कैसे करें ?

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.