Feb 23, 2024

लिव इन रिलेशनशिप क्या होता है ?

  Digital Dunia       Feb 23, 2024

लिव इन का मतलब होता है लड़का-लड़की अपनी मर्ज़ी से बिना शादी किये हुए एक-दूसरे के साथ प्रेमपूर्वक रहने को हामी भरते हैं। वह जब चाहे दोनों एक दूसरे के रिश्ते से मुक्त होने को भी स्वतंत्र होते हैं। एक दूसरे को पकड़ कर रखने या पकड़ कर रहने जैसा कोई  बंधन नहीं होता। गर लड़का लड़की एक दूसरे के साथ अपने सम्बन्ध को स्थायी रखना चाहते तो रख सकते हैं यह दोनों की सहमति पर निर्भर करता है। लिव इन में रहने का फैसला और बाद में किसी और लड़की या लड़के से शादी यह उनका (स्वयं)स्वतंत्र फैसला होता है और वह कर सकते है। 

बिना किसी आरोप-प्रत्यारोप के ..आजकल जब शादीशुदा जीवन मे किसी और से प्रेम करने या शादी करने में लोग पीछे नहीं रहते। प्रेम है अगले/अगली में जरूर कोई कमी रही होगी तभी तो वह स्पेस किसी और को मिल गया कहकर निकल जाते हैं फिर लिव इन मे तो कोई कमिटमेंट भी नहीं कि तेरा मेरा प्यार अमर जिंदगी भर का साथ है गर..फिर क्यों मारा मारी ये मेरी समझ से परे है। 

लिव इन में रहो या फिर शादी लेकिन दोनों रिश्ते आपके कमजोर ही साबित होंगे गर आपके बीच का सम्बंध प्रेम से भरा न हुआ तो .. वैसे भी इस बजबजाती जिंदगी में अब कोई भी रिश्ता स्थायी कहां होता। 

FAQ.

  1. लिव इन रिलेशनशिप क्या होता है ? What is live in relationship?
  2. लिव इन रिलेशनशिप के कारण क्या है ? What is the reason for live in relationship?
  3. लिव इन रिलेशनशिप के सकारात्मक तथा नकारात्मक पहलुओं की विवेचना कीजिए ? Discuss the positive and negative aspects of live in relationship.
  4. शादीशुदा लोग लाइव इन रिलेशन में कैसे रह सकते हैं? How can married people be in a live in relationship?
  5. रिलेशनशिप क्या है ? Live-in relationship in hindi ?
  6. लिव-इन रिलेशनशिप in hindi ?
logoblog

Thanks for reading लिव इन रिलेशनशिप क्या होता है ?

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.