Feb 28, 2024

पण्डोखर सरकार को चेक करने आया था साइंटिस्ट | बाबा ने करदी बोलती बंद

  Digital Dunia       Feb 28, 2024

पंडोखर सरकार (Pandokhar Sarkar) के दरबार में एक साइंटिस्ट धोखे परीक्षा लेने आया। वह पंडोखर सरकार सच्चाई की जांच करने के लिए अपनी जेब में इलेक्ट्रॉनिक यंत्र छुपाकर रखा था। गुरु शरण महाराज ने की ने जैसे उसका पोल खोला उसकी सारी हेकड़ी निकल गई। गुरु शरण महाराज जी ने सबके सामने उसको माफी मांगने के लिए मजबूर किया और बोला आइंदा कभी भी पंडोखर सरकार की परीक्षा लेने मत आना। उसने सभी लोगों के सामने माफी मांगा और निवेदन किया कि सभी लोग पंडोखर सरकार (Pandokhar Sarkar) की शरण में आएं और मेरी तरह परीक्षा देने की गलती न करें। 

उसने पंडोखर सरकार (Pandokhar Sarkar) की सारी बात रिकॉर्ड करने के लिए अपना मोबाइल चालू करके रखा था और गुरु शरण जी ने उसका सारा चिट्ठा अपने पर्चे पर पहले से ही लिख दिया था और उन्होंने बोला बताओ क्या पूछना चाहते हो। साइंटिस्ट ने बोला मेरे घर में बहुत शांति है और मेरा बहुत सारा पैसा शेयर मार्केट में लॉस हो गया है और मैं भक्ति करके परमात्मा की प्राप्ति भी करना चाहता हूं।

श्री गुरु शरण महाराज जी ने उसे बताया कि जाओ तुम भक्ति में आगे बढ़ोगे और तुम्हें शक्ति भी प्राप्त होगी और उस शक्ति के द्वारा तुम अपनी समस्या भी दूर करोगे और दूसरे की समस्या भी उससे दूर करोगे। इस संदर्भ को पूरा समझने के लिए नीचे दिया गया वीडियो जरूर देखें। 

logoblog

Thanks for reading पण्डोखर सरकार को चेक करने आया था साइंटिस्ट | बाबा ने करदी बोलती बंद

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.