Mar 29, 2024

बागेश्वर धाम क्यों गए अभिनेता मनोज तिवारी

  Digital Dunia       Mar 29, 2024

दोस्तों ! भोजपुरी फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पहुंचे बागेश्वर धाम। उन्होंने दरबार में महाराज श्री से आशीर्वाद लिया और अपने दिल के उद्गार व्यक्त किये। महाराज जी ने उन्हें आदेश दिया कि आप भजन गाते हैं तो यहां पर भी एक भजन गाकर के सुनाइए। उसके बाद मनोज तिवारी ने वहां पर एक भजन गाया।  जो इस प्रकार है : “ईश्वर जो करता है वह अच्छा ही करता है, मानव तू संघर्षों से फिर क्यों डरता है।” 

मनोज तिवारी ने कहा इन्हीं भावनाओं के साथ आज हमें भी महाराज जी के सामने बैठकर कुछ सीखने को मिला है। आप रोहिणी (दिल्ली) गए थे मुझे पता होता तो मैं रोहिणी ही पहुंच जाता लेकिन ऐसे कोई थोड़े न जुड़ता है, आजकल तो दिल्ली में 500 लोगों को जुटाना काफी मुश्किल हो जाता है। बसें लगाना पड़ता है, फिर बुलाना पड़ता है लेकिन यहां पर लोग स्वयं आ रहे हैं। यहां कुछ तो है जो इतना आपाधापी के बावजूद भी लोग आ रहे हैं। कुछ ऐसी चीज है जिसे लोग पाना चाहते हैं।  मनोज तिवारी बागेश्वर धाम क्यों गए उसके लिए आप पूरा वीडियो देख सकते हैं। 

logoblog

Thanks for reading बागेश्वर धाम क्यों गए अभिनेता मनोज तिवारी

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.