Mar 15, 2024

इंडियन रेलवे के हालात और मोदी की गारंटी की सच्चाई

  Digital Dunia       Mar 15, 2024

सभी रेलवे ट्रेनों में स्लीपर को हटाकर एसी कोचों को बढ़ा दिया। बुजुर्गों के लिए जो आरक्षण कोटा था उसे भी हटा दिया। बुजुर्गों के लिए किराए में जो डिस्काउंट था उसे भी हटा दिया। महिलाओं के लिए जो आरक्षण शीट था उसे भी हटा दिया। आज हालात यह हो गया है कि स्लीपर क्लास जनरल से भी बत्तर हो गया है। आम पब्लिक को समझ में नहीं आ रहा है कि वह दिल्ली, मुंबई की यात्रा कैसे करें। क्या यही मोदी की गारंटी है।

मैं मोदी सरकार के खिलाफ नहीं हूँ लेकिन इन सब मुद्दों को लेकर मैं बहुत खफा हूँ। मोदी सरकार सभी किसानों को 6 हजार रूपये देती है। इसका मतलब यह नहीं होता है कि इधर 2 हजार दे और उधर से 4 हजार वसूल ले। इस सरकार में लगभग यही हो रहा है।
देश में बेरोजगारी है, लाचारी है। ऐसे में लोग दूर देश के राज्यों में काम करने जाते हैं। आधे लोग जनरल क्लास की यात्रा करते हैं और आधे लोग स्लीपर क्लास में जाते हैं, लेकिन अब हालत यह हो गया है कि जनरल, स्लीपर सब बराबर हो गया है। बोगियों में पैर रखने का भी जगह नहीं मिलता है। लोग टट्टी-पेशाब की वजह से खाना नहीं खाते हैं कि बाथरूम किधर जायेंगे। इस कदर इंडियन रेलवे के हालत हो गए हैं। इतना सब होने के बाद भी हम मोदी-मोदी चिल्ला रहे हैं।

मैं माननीय मोदी जी से अपील करता हूं कि आप इस समस्या का जरूर समाधान करें। भारत में दिन पर दिन जनसंख्या बढ़ती जा रही है और इस प्रकार ट्रेनों में भीड़ बढ़ता जा रहा है। आज से 20 साल पहले जो ट्रेनों की स्थिति थी उसमें काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। 20 साल पहले जब हम सफर करते थे तो जनरल बोगी में भी बिना किसी भीड़ भाड़ के यात्रा कर लेते थे, लेकिन आज के समय पैर रखने का भी जगह नहीं मिलता है। आम आदमी ट्रेनों में मौत को सर पर लेके चलता है। इस तरह के हालात हमारे देश के ट्रेनों में हो गए हैं। इसका जिम्मेदार आज के रेल मिनिस्टर और केंद्र सरकार है। अगर समय रहते इसका समाधान नहीं हुआ तो आनेवाले समय में बहुत बुरा हाल हो जाएगा।

मोदी जी आपने स्लीपर डब्बों की जगह इकोनामिक डब्बे तो लगवा दिए लेकिन आपने गरीबों का ख्याल नहीं किया कि भारत की जनता कैसे ज्यादा पैसे खर्च करके अपने नौकरी धंधे के लिए दूर देश के राज्यों में यात्रा करेंगे। हर आदमी के पास इतना ज्यादा पैसा नहीं है कि वह एसी क्लास और इकोनामिक क्लास में यात्रा कर सके।

मोदी जी आप सब चीज की गारंटी देते हैं तो आपको रेलवे की भी गारंटी देनी चाहिए कि हम भारत की आम गरीब जनता को जनरल और स्लीपर क्लास में एक सुविधाजनक यात्रा कर प्रबंध करेंगे । आपने वृद्धो के लिए जो रिजर्वेशन कोटा था उसे भी हटवा दिया। उनको जो किराये में छूट मिलता था उसे भी हटवा दिया। क्या आपकी यही गारंटी है। महिला कोटा आरक्षण था उसे भी हटा दिया गया। क्या महिलाओं के प्रति यही आपकी संवेदना है ?

logoblog

Thanks for reading इंडियन रेलवे के हालात और मोदी की गारंटी की सच्चाई

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.