Mar 26, 2024

ब्लॉग वेबसाइट के कंटेंट को कैसे प्रोटेक्ट करें

  Digital Dunia       Mar 26, 2024

यदि आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है और आप चाहते हैं कि हमारा कंटेंट कोई भी दूसरा कोई कॉपी न कर पाए तो उसके लिए इस आर्टिकल पूरा पढ़ें। 

हर आदमी अपनी पूरी जी जान लगाकर कोई भी कंटेंट तैयार करता है और कुछ लोग उसको कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर डाल लेते हैं। फिर उससे पैसे कमाते हैं। हर आदमी चाहता है कि हमारे लिखे हुए कंटेंट को कोई कॉपी न कर पाए। उसके लिए उपाय क्या करना है यहाँ मैं आगे आपको बता रहा हूं। 

यहां पर मैं एक कोड दे रहा हूं। इस कोड को आपको कॉपी कर लेना है और अपनी ब्लॉग या वेबसाइट में पेस्ट कर देना है। 

कंटेंट प्रोटेक्शन कोड (Content Protection Code)

<script src=’demo-to-prevent-copy-paste-on-blogger_files/googleapis. js’/><script type=’text/javascript’> if(typeof document.onselectstart!=&quot;undefined&quot; )

{document.onselectstart=new Function (&quot;return false&quot; ); } else{document.onmousedown=new Function (&quot;return false&quot; );

document.onmouseup=new Function (&quot;return false&quot;); } </script>

अगर आप गूगल के ब्लॉगर में ब्लॉग बना रखे हैं तो आप लेआउट में जाकर एक HTML gadget ओपन करना है और उसमें इस कोड को पेस्ट करके सेव कर देना है। इससे आपका कोई भी कंटेंट कॉपी करना चाहेगा तो कॉपी नहीं कर पाएगा। 

दूसरा उपाय है आप इसी कोड को ब्लॉगर के अंदर Theme Section में जाना है और उसमें Edit HTML पर क्लिक कर देना है। उसके अंदर इस कोड को सबसे नीचे बॉडी टेक्स्ट मिलेगा उसके ऊपर पेस्ट कर देना है और सेव करके छोड़ देना है।  इससे भी आपके ब्लॉग या वेबसाइट का टेक्स्ट कंटेंट (Text Content) कोई भी कॉपी नहीं कर पाएगा। 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आगे और भी अच्छे-अच्छे कंटेंट आपके लिए लाते रहे। 

logoblog

Thanks for reading ब्लॉग वेबसाइट के कंटेंट को कैसे प्रोटेक्ट करें

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.