Apr 29, 2024

बिना सिम और बिना रिचार्ज बात करें 10 किलोमीटर तक

  Digital Dunia       Apr 29, 2024

अब आप बिना सिम और बिना रिचार्ज के एक दूसरे से कर सकेंगे बात। यदि आप फोन का बिल बचाना चाहते हैं तो आप वाकी टाकी का प्रयोग करें। इस वाकी टाकी से आप10 किलोमीटर तक बिना किसी रूकावट का बात कर सकते हैं। इसमें किसी प्रकार का सिम चार्ज आपको नहीं देना पड़ेगा। किसी भी प्रकार का रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह रेडियो एक्टिव फ्रीक्वेंसी पर काम करता है। यह हर आदमी के लिए सस्ता है लेकिन इसे आप 10 किलोमीटर तक के ही दायरे में बात कर पाएंगे। इससे ज्यादा दूर आप वाकी टाकी का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 

सेकुई ओरिजिनल (Sekui Original) यूएचएफ/वीएचएफ 136-174/400-520 मेगाहर्ट्ज ट्रांसीवर वॉकी टॉकी का फ्रीक्वेंसी रेंज 5 से 10 किमी है। इसमें  एफएम, डुअल बैंड एलईडी टॉर्च और ब्लैक ईयरफोन साथ मिलता है। 

इस प्रोडक्ट के बारे में

2 पैक ओरिजिनल पैक, डुअल बैंड 136-174 / 400-520 मेगाहर्ट्ज हैम टू-वे रेडियो बैटरी चार्जर, ईयरपीस के साथ, 1800 एमएएच ली-आयन बैटरी, शानदार बैटरी लाइफ, लगातार 8-12 घंटे लगातार उपयोग कर सकते हैं । इसमें 2 प्रकार की चार्जिंग विधि उपलब्ध है। बैटरी वोल्टेज अलार्म के साथ,  हाई / लो पावर सेटिंग्स, 50 सीटीसीएसएस / 104 डीसीएस, 128 ग्रुप चैनल स्टोरेज, डुअल-बैंड डिस्प्ले, डुअल फ्रीक, डुअल-स्टैंडबाय, ब्रॉडबैंड (वाइड) 25khz / नैरो बैंड 2.5khz, ऑटो कीपैड लॉक, बिल्ट-इन हाई ब्राइटनेस LED आपको क्या मिलेगा। 2 x ओरिजिनल वॉकी टॉकी, 2 x 7.4V 1800mAh बैटरी, 2 x एंटीना, 2 x इयरफ़ोन माइक, 2 x बेल्ट क्लिप, 2 x हाथ का पट्टा, 2 x मैनुअल, 2 x एडेप्टर, 2 x डेस्कटॉप चार्जर और यूजर मैनुअल के साथ है। 2 पीस का कीमत 7199 रूपये है। अमेज़न से खरीदने के लिए  क्लीक करें। 

logoblog

Thanks for reading बिना सिम और बिना रिचार्ज बात करें 10 किलोमीटर तक

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.