May 18, 2024

मोनालिसा के साथ स्वामी ओम का डांस और स्नान

  Digital Dunia       May 18, 2024
https://www.youtube.com/watch?v=3dU1czNYdbs

 आपको बता दें कि स्वामी ओम ने सीजन 10 में कॉमनर के तौर पर एंट्री ली थी. शो में उनके और वीजे बानी के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी. जब ‘बिग बॉस’ ने स्वामी ओम को बाहर जाने का आदेश दिया तो वह घर छोड़ने को तैयार नहीं थे। बाद में सुरक्षा गार्डों ने स्वामी ओम को बाहर निकाला।

https://youtu.be/HC0QMUTHo38

 स्वामी ओम का पूरा जीवन विवादों से भरा रहा। जहां उन्हें बिग बॉस से बाहर कर दिया गया था, वहीं चार साल पहले उनके भाई ने उन पर चोरी का आरोप लगाया था। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान उनके भाई ने उन पर 9 साल पहले दुकान से साइकिल और कुछ दस्तावेज चोरी करने का आरोप लगाया था।

https://youtu.be/HrkeaRVmo7s

कभी उन्हें शो से बाहर कर दिया गया तो कभी उनके ही भाई ने उन पर चोरी का आरोप लगाया, स्वामी ओम की जिंदगी काफी विवादित रही है .

https://youtu.be/rkmTpWJhlw4
https://youtu.be/pp7vKYowFH4

 ‘बिग बॉस’ के घर में स्वामी ओम और वीजे बानी के बीच कैप्टेंसी के लिए होड़ मची थी और टास्क के दौरान स्वामी ने अपनी सारी हदें पार कर दीं. उन्होंने कटोरे में पेशाब किया और फिर उसे बानी पर फेंक दिया.

https://youtu.be/q4DxjYpxc0U
https://youtu.be/BQi7ECfKkF8

स्वामी की इस हरकत के बाद घर के सभी सदस्य उनके खिलाफ खड़े हो गए. इसके बाद ‘बिग बॉस’ ने स्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया। स्वामी घर से बाहर जाने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद उन्हें धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया गया.

logoblog

Thanks for reading मोनालिसा के साथ स्वामी ओम का डांस और स्नान

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.