May 6, 2024

सिद्धि और सफलता का मूल मंत्र

  Digital Dunia       May 6, 2024

जीवन में सिद्धि और सफलता का एक सरल उपाय है त्रिबंध प्राणायाम । त्रिबंध करके प्राणायाम करने से विकारी जीवन सहज भाव से निर्विकारिता में प्रवेश करने लगता है। मूलबंध से विकारों पर विजय पाने का सामर्थ्य आता है। उद्यानबंध से आदमी उन्नति में विलक्षण उड़ान ले सकता है। जालंधर बंध से बुद्धि विकसित होती है। अगर कोई व्यक्ति अनुभवी महापुरुष के सानिध्य में त्रिबंध के साथ प्रतिदिन 12 प्रणाम करें तो प्रत्याहार सिद्ध होने लगेगा। 12 प्रत्याहार से धारणा सिद्ध होने लगेगी। धारणा शक्ति बढ़ते ही प्रकृति के रहस्य खुलने लगेंगे। स्वभाव की मिठास, बुद्धि की विलक्षणता, स्वास्थ्य का सौरभ आने लगेगा। 12 धारणा सिद्ध होने पर ध्यान लगेगा, सविकल्प समाधि होने लगेगी। सविकल्प समाधि का 12 गुना समय पकने पर निर्विकल्प समाधि लगेगी। 

इस प्रकार 6 महीने अभ्यास करने वाला साधक सिद्ध योगी बन सकता है। रिद्धि-सिद्धियां उसके आगे हाथ जोड़कर खड़ी रहती है। यक्ष गंधर्व किन्नर उसकी सेवा के लिए उत्सुक होते हैं। उस पवित्र पुरुष के निकट संसारी लोग मनौती मानकर अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकते हैं। साधन करते समय रग रग में इस महान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए धुन लग जाए। 

ब्रह्मचर्य व्रत पालन करने वाला साधक, पवित्र जीवन जीने वाला व्यक्ति महान लक्ष्य की प्राप्ति में सफल हो सकता है। हे मित्र ! बार-बार असफल होने पर भी तुम निराश मत हो, अपनी असफलताओं को याद कर के हारे हुए जुआरी की तरह बार-बार गिरो मत। ब्रह्मचर्य के इस नियम को फिर-फिर से पढ़ो।प्रातः निद्रा से उठते समय बिस्तर पर बैठे ही रहो और भावना करो मेरा जीवन प्रकृति की थप्पड़ें खाकर पशुओं की तरह नष्ट करने के लिए नहीं है। मैं अवश्य पुरुषार्थ करूंगा। आगे बढूंगा। ओम….  ओम…  ओम…. 

 इस प्रकार का प्रयोग करने से चमत्कारिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सर्व नियंता सर्वेश्वर को कभी प्यार करो, कभी प्रार्थना करो, कभी भाव से, विह्वलता से पुकारो। इस तरह आप अपने तुच्छ और विकारी जीवन पर  विजय प्राप्त कर सकते हैं।

बाबा के चमत्कार का रहस्य (Mystery of Baba’s Miracle)

दोस्तों ! बड़े-बड़े साधु, योगी, बाब, महात्मा लोग यह त्रिबंधयुक्त प्राणायाम करके अपने जीवन में ऊंचाइयों को हासिल किए हैं। यह एक ऐसा प्रयोग है जिसको दृढ़ निष्ठा से किया जाए तो 6 महीने के अंदर जीवन बदल सकता है। त्रिबंध प्राणायाम और योगाभ्यास एक ऐसा तरीका है, जिसका प्रयोग करके हजारों लोग सफल हुए हैं और इसके द्वारा अपने जीवन में चमत्कार करके भी लोगों को दिखाते हैं। अगर आप भी अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो त्रिबंधयुक्त प्राणायाम और योगाभ्यास को अपने जीवन में जरूर शामिल करें। 

logoblog

Thanks for reading सिद्धि और सफलता का मूल मंत्र

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.