Jun 10, 2024

सिद्ध आर्थिक संकट निवारण प्रयोग

  Digital Dunia       Jun 10, 2024

अपने निवास में धन रखने के स्थान पर लाल रेशमी वस्त्र में लपेटकर 11 सूखे छुहारे रखें। इनके प्रभाव से कभी भी आर्थिक समस्या नहीं होगी। प्रत्येक शनिवार को दिन में 12 बजे के आसपास अपनी लंबाई से 5 गुना अधिक लाल धागा लेकर जटा वाले नारियल पर लपेट कर बहते हुए जल में प्रवाहित करें। ऐसा सिर्फ 7 बार करें तथा हाथ जोड़कर वापस लौट आए। पीछे मुड़कर न देखें। कुछ ही समय में आर्थिक क्षेत्र में सुखद परिवर्तन हो जाएगा। यदि आपको अचानक आर्थिक हानि होती है तो सात शुक्रवार को किन्ही 7 सुहागिनों को  अपनी पत्नी के माध्यम से लाल वस्त्र उपहार में दें। यदि उपहार में इत्र भी हो तो इस प्रयोग से तुरंत ही आर्थिक हानि बंद हो जाएगी। 

लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय (Lakshmi Prapti ke upay)

  • पूजा घर में स्फटिक श्री यंत्र पर कमलगट्टे के बीच की माला अर्पित करने से वह शीघ्र ही चैतन्य हो जाता है। फल स्वरूप वह धन प्रदायक सिद्ध होता है। मां लक्ष्मी की उपासना में प्रत्येक वस्तु लाल रंग का ही प्रयोग करें। यहां तक कि दीपक की बत्ती के रूप में कलावा अथवा मौली का प्रयोग करें। इससे धन लक्ष्मी की प्रसन्नता शीघ्र प्राप्त होती है। 
  • दीपावली को किसी भी स्थिर लग्न (जैसे बृष) में पश्चिम दिशा की ओर मुख करके लाल रंग के आसन पर बैठ जाएं। फिर अपने सामने किसी पटरे पर चावल की ढेरी बनाकर उस पर जल से भरा तांबे का कलश रखें। कलश में हल्दी से 11 कौड़ियां रंग कर डाल दें। तत्पश्चात कलश को तांबे की प्लेट से ढक कर उस पर रोली से स्वास्तिक बनाकर श्री लक्ष्मी गणेश मंत्र स्थापित करके रोली-चंदन एवं गुलाल- अबीर से पूजन करें। लाल पुष्प अर्पित करके भोग लगाएं। फिर कमल गट्टे की माला से अग्रलिखित मंत्र की 7 माला जप करें। इसके बाद अगले दिन प्रातः काल सिर्फ पूजन करके जल को पूरे घर की दीवारों में छिड़क दें तथा यंत्र को घर में स्थान देकर कौड़ियों को लाल वस्त्र में बांधकर अपने धन रखने के स्थान पर रख दें। कुछ ही समय में आर्थिक रूप से संपन्न हो जाएंगे। मंत्र इस प्रकार है – ॐ महालक्ष्मी श्रीं श्रीं श्रीं श्रीं दारिद्रय हराय भूतेषु ।
  • भूत दीपावली की रात्रि में लाल रेशमी वस्त्र बिछाकर उस पर चौड़े मुख का पात्र रखें। पात्र में कमलगट्टे के कुछ बीज डाल दें। फिर श्री यंत्र को पंचतत्व से शुद्ध करके उसे पात्र में रखें। बीजों के ऊपर स्थान स्थान दें। श्री सूक्त या बीज युक्त श्री लक्ष्मी का पाठ करके पीले पुष्प अथवा चावल अर्पित करें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। 
  • यदि आप कहीं जा रहे हो और मार्ग में नेवला दिख जाए तो तुरंत उस  स्थान की चुटकी भर मिटटी लेकर घर वापस आ जाएं। फिर अपने पूजा घर में 11 अगरबत्ती मां लक्ष्मी के नाम पर जला कर उस मिटटी   को लाल कागज में अपने सामने रखकर मां लक्ष्मी के किसी भी मंत्र का जप शुरू करें। यह जप तब तक करें जब तक अगर बत्तियां जलती रहे। जप के बाद उस मिट्टी को लाल कागज में ही लपेटकर अपने धन रखने के स्थान पर रख दें। इसके प्रभाव से आपके धन में अत्यधिक वृद्धि होती रहेगी। 
logoblog

Thanks for reading सिद्ध आर्थिक संकट निवारण प्रयोग

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.