Jun 13, 2024

योगी सरकार देगी हर घर एक आदमी को सरकारी नौकरी

  Digital Dunia       Jun 13, 2024

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य भर में सरकारी योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए फैमिली आईडी कार्ड बनाने जा रही है। यह एक पारिवारिक पहचान पत्र होगा जिसमें 12 अंको का एक कोड होगा। जो  सरकारी योजनाओं के लाभों का रोड मैप बनाने में मदद करेगा।

क्या है फैमिली कार्ड ? (What is Family Card?)

उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के लिए एक नई योजना लेकर आई है। जिसके तहत हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। इस योजना में उत्तर प्रदेश सरकार एक फैमिली कार्ड (Family Card) जारी करेगी, जिसमें परिवार की सभी लोगों जानकारी दर्ज रहेगी। यह कार्ड एक तरह से उस फैमिली का रोजगार पहचान कार्ड भी होगा। जिसमें उस परिवार के नौकरी करने वाले सभी लोगों का नाम दर्ज होगा। इस कार्ड के द्वारा या पता चलेगा कि इस परिवार में कौन-कौन से लोग नौकरी करते हैं और कौन बेरोजगार हैं। यह कार्ड को आधार कार्ड से भी लिंक रहेगा। 

फैमिली कार्ड का फायदा (Family Card Benefits)

उत्तर प्रदेश योगी सरकार इस Family Card योजना के द्वारा उन परिवारों की पहचान करेगी जिस परिवार में कोई सदस्य नौकरी  करने वाला है कि नहीं। इस कार्ड के द्वारा फर्जी कार्ड पर भी रोक लगेगी। इसके अतिरिक्त बार-बार एक ही व्यक्ति को सरकारी योजनाओं के सारे लाभों से रोका जा सकेगा। इस Family Card से सरकार को यह भी पता लगेगा कि किस परिवार में कितना रोजगार का संसाधन है। इस कार्ड को सभी सरकारी योजनाओं से लिंक भी किया जाएगा। इस कार्ड के द्वारा स्कॉलरशिप, सब्सिडी और पेंशन आदि भी सुविधा दी जाएगी और इस कार्ड से Marriage Certificate, Income Certificate और Caste Certificate बनवाना भी आसान हो जायेगा। 

यह Family Card योजना कहां-कहां लागू है

उत्तर प्रदेश सरकार जिस परिवार कार्ड को लागू करने जा रही है यह family card कई राज्यों में पहले ही लागु हो चुका है। हरियाणा, आंध्र प्रदेश में यह परिवार कार्ड योजना पहले से लागु है। उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने इस योजना को गहराई से अध्ययन किया है और अब यूपी सरकार भी अपने राज्य में इस योजना को लागू करने जा रही है। 

FAQ. :

  1. उत्तर प्रदेश में फैमिली कार्ड क्या है?
  2. मैं यूपी में फैमिली आईडी कैसे बना सकता हूं?
  3. यूपी में फैमिली कार्ड के लिए कौन पात्र है?
  4. भारत में परिवार कार्ड क्या है?
logoblog

Thanks for reading योगी सरकार देगी हर घर एक आदमी को सरकारी नौकरी

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.