Oct 23, 2024

सरकार द्वारा महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता योजनायें

  Digital Dunia       Oct 23, 2024

दहेज से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक सहायता योजना 

गरीबी की रेखा के नीचे निवासरत पीड़ित महिला जो किसी अन्य विभाग से सहायता प्राप्त न कर रही हो, उत्पीड़न की प्राथमिकी थाने में दर्ज करा चुकी हो अथवा न्यायालय में जिसका वाद विचाराधीन हो, जिला परिवीक्षा अधिकारी, जो जिला दहेज प्रतिषेध अधिकारी भी नामित हैं, के कार्यालय से सहायता प्राप्त कर सकती  है। आवेदन पत्र पर जिलाधिकारी की स्वीकृति के उपरांत पात्र महिला को प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। 

दहेज से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता योजना 

गरीबी की रेखा के नीचे निवासरत दहेज़ से पीड़ित ऐसी महिलाओं को जिन्हे अन्य विभाग द्वारा सहायता प्राप्त न हो रहा हो, वाद न्यायालय में विचाराधीन हो, को कानूनी पैरवी हेतु 2500 रूपये की एकमुश्त सहायता राशि प्रदान की जाती है। जिला परिवीक्षा अधिकारी जो जिला दहेज़ प्रतिषेध अधिकारी भी नामित हैं, के कार्यालय में सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र देना होता है।  जिलाधिकारी की स्वीकृति के उपरांत ऐसी पात्र महिला को सहायता प्रदान की जाती है। 

वन स्टॉप सेंटर/महिला हेल्पलाइन 

Mahila Yojna in India

वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) का उद्देश्य परिवार समुदाय और कार्य स्थल पर हिंसा से प्रभावित निजी और सार्वजनिक स्थानों में प्रभावित महिलाओं का समर्थन करना है। उम्र, वर्ग, जाति, शिक्षा की स्थिति, वैवाहिक स्थिति, जाति और संस्कृति के बावजूद शारीरिक, यौन, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और आर्थिक दुर्व्यवहार का सामना करने वाली महिलाओं को सहायता और निवारण के साथ सहायता प्रदान की जाएगी। यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, तस्करी, एसिड हमलों के कारण किसी भी प्रकार की हिंसा का सामना करने वाली महिलाओं को ओएससी के लिए भेजा गया है या उन्हें विशेष सेवाएं प्रदान की जा रही है। ओएससी को 181 महिला हेल्पलाइन और अन्य मौजूदा हेल्पलाइनो के साथ एकत्रित किया गया है। 

इस योजना का उद्देश्य :

  • 1. हिंसा से प्रभावित महिलाओं को एक ही छत के नीचे निजी और सार्वजनिक स्थानों में एकत्रित समर्थन और सहायता प्रदान करने के लिए। 
  • 2. महिलाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा से लड़ने के लिए एक ही छत के नीचे चिकित्सा, क़ानूनी, मनोवैज्ञानिक और परामर्श सहित कई सेवाओं के लिए तत्काल आपातकालीन और गैर आपातकालीनकी सुविधा प्रदान करना है। 

अक्टूबर 2015 में नारी निकेतन परिसर में OSC चंडीगढ़ में चालू है। जुलाई 2016 तक 113 महिलाओं को एक स्टाफ सेंटर (सखी) के तहत विभिन्न सेवाएं प्रदान की गई है। वन स्टॉप सेंटर के दिशा निर्देश के अनुसार सभी महिलाओं को चिकित्सा, पुलिस, परामर्श, क़ानूनी और आश्रय 5 दिनों के लिए प्रदान किया जाता है। 

logoblog

Thanks for reading सरकार द्वारा महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता योजनायें

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.