Aadhar Card अब लोगों के लिए एक ऐसा दस्तावेज बन गया है हर नागरिक को एक Unique ID प्रदान करता है। इसलिए इस Aadhar Card का इस्तेमाल सभी सरकारी एवं प्राइवेट कामों में भी आपकी पहचान के लिए प्रयोग किया जाता है। अब हर दिन लोग अपने और अपने बच्चे का Aadhar Card बनवाने के लिए Aadhar Card Center में ही जाते हैं। अगर उन्हें Aadhar Card में कुछ बदलाव भी करना हो या उसे लिंक करवाना हो तो भी यह काम भी Aadhar Card Center में जाकर होता है। लोगों की भीड़ को देखते हुए आज आधार कार्ड सेंटर की बहुत अधिक मांग बढ़ गयी है। इसी को देखते हुए Central गवर्नमेंट ने Aadhar Card Franchisee Center देकर पैसा कमाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। अगर आप इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें।
सरकार Aadhar Card Center की फ्रैंचाइज़ी उसे ही मिलती है, जिसके पास इसका लाइसेंस है। तो अब बात करते हैं की यह लाइसेंस कैसे मिलेगा, दोस्तों इसके लिए आपको एक परीक्षा उत्तीर्ण करना पड़ेगा। उस परीक्षा का नाम है UIDAI certificate Exam. इस Exam को पास करने के बाद UIDAI certificate मिल जायेगा। लेकिन Exam से पहले Enrollment and biometric दोनों का Verification करना होगा। उसके बाद Aadhar card center की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करें, आवेदन के लिए आपको CSC center में जाना पड़ेगा। आपको वहां जाकर Aadhar card सेंटर में प्रयोग होने वाले उपकरण एवं मशीन का भी Registration कराना होगा। उसके बाद उसी CSC center से आपको आधार कार्ड सेंटर खोलने की स्वीकृति मिल जाएगी, और आप Aadhar Card Center खोल सकते हैं।
Aadhar Card Franchise प्राप्त करने के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया
Aadhar Card Center की फ्रैंचाइज़ी प्राप्त करने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन इस लिंक https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर क्लिक कर करें। इस वेबसाइट का नाम है Aadhaar Testing and Certificate Portal. इस वेबसाइट में ‘क्रिएट न्यू यूजर’ बटन पर क्लिक करके नया अकॉउंट बना लें। इसके बाद स्क्रीन में 2 चीजें दिखेगी, एक XLL code एवं दूसरा share code. दोनों चीजें इंटर करने से पहले अपने e-Aadhaar card को डाउनलोड कर लें। इसके लिए आपको https://uidai.gov.in वेबसाइट में जाना होगा। यहाँ से ई आधार कार्ड डाउनलोड करेंगे तो साथ में share code भी मिलेगा। अब आप e-Aadhaar card को इसमें अपलोड कर दे, इसे XML file में करना है। साथ में share code भी इंटर कर दें।
उसके बाद 'Extract' button दबा दें आपको स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म शो होगा। यहाँ सारी जानकारी भरकर सबमिट कर दें। आपके email ID या mobile में यूजर आईडी एवं पासवर्ड भेज दिया जायेगा। इसका इस्तेमाल करके Aadhaar Testing and Certification के अधिकरिक वेबसाइट पर लॉग कर पाएंगे। आगे आप Continue button पुश करने पर एक अतिरिक्त फॉर्म खुलेगा जो लाइसेंस के लिए है इसे भरें। Form के साथ एक फोटो एवं digital signature भी अपलोड करें और ‘प्रोसीड पर क्लिक कर Submit Form’ में क्लिक कर दें।
Aadhar Card Center में क्या काम कर सकते हैं ?
नए आधार कार्ड बनाना
आधार कार्ड में गलतियों को सही करना
मोबाइल नंबर अपडेट करना
ईमेल आईडी भी अपडेट करना
आधार कार्ड को लिंक करना
Aadhar Card Franchise लेने के लिए भुगतान किस प्रकार करें ?
जब लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे तो इसके लिए कुछ भुगतान भी करना पड़ता है। भुगतान के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in के मेनू बार में क्लिक करें। बैंक का नाम चुने जिसमे आपका खाता है, जनरेट रिसिप्ट पर click कर दें। चालान आपकी स्क्रीन पर दिखेगा इसे डाउनलोड करके रख लें।
परीक्षा सेंटर कैसे बुक करें
लाइसेंस के लिए फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको 1 से 3 दिन के बाद uidai की वेबसाइट में लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद Book Center विकल्प पर जाएँ और अपने पास के सेंटर का चुनाव करें। जहाँ आप परीक्षा दे सकते हैं।
परीक्षा की तारीख और समय का चुनाव आप खुद करें। फिर फॉर्म सबमिट कर दें। फॉर्म भरने के बाद आपको एडमिट कार्ड प्राप्त होगा उसे आप प्रिंट कर लें।
Aadhar Card Franchise का कुल खर्चा
फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कोई खर्च नहीं है लेकिन उसके बाद इसमें उपयोग होने वाली मशीनों के लिए कम से कम 1 लाख रूपये तक लग सकता है। हालांकि इसमें आपकी मदद CSC center भी कर सकता है। इसके साथ ही कुछ प्राइवेट कंपनियों से भी आप आधार कार्ड की बायोमेट्रिक मशीनें खरीदने में मदद कर सकते हैं।
Aadhar Card Center की फ्रैंचाइज़ी लेने से फायदा
इससे आपको बहुत अच्छी इनकम हो सकती हैं। कम से कम आप 25 से 30 हजार रूपये तक महीने में कमा सकते हैं। इसके साथ ही सीएससी सेंटर द्वारा मिलने वाला कमीशन भी इनकम का जरिया बन जायेगा।
FAQ.
- आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी कैसे लें?
- आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले 2021?
- आधार कार्ड सेंटर कैसे प्राप्त करें?
- आधार केंद्र क्या होता है?
- आधार कार्ड मशीन की कीमत क्या होगी ?
- Aadhar Card Franchise Online Registration.
- आधार सुपरवाइजर हेतु ऑनलाइन आवेदन।
- Aadhar Card franchise Exam Questions in Hindi.
No comments:
Post a Comment
Thank you for visiting our website.