Sep 25, 2021

ई श्रमिक कार्ड क्या है और इसे कैसे बनवाएं || E-Shramik Card Kya Hai

  Digital Dunia       Sep 25, 2021
श्रमिक कार्ड क्या है ? श्रमिक कार्ड का फायदा क्या है ? उसके लिए जरूरी दस्तावेज क्या-क्या लगेगा ? श्रमिक कार्ड कैसे बनेगा ? जाने पूरी प्रक्रिया

ई - श्रमिक कार्ड क्या है (E-Shramik Card Kya Hai ?)

 ई - श्रमिक कार्ड (shramik card Kya hai, Labour Card Kya Hai ) यह सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है जो दिहाड़ी, मनरेगा और असंगठित क्षेत्र के मजदूर हैं उनके लिए लागू की गई  है। श्रमिक कार्ड केवल मजदूर लोग ही बना सकते हैं।  इस योजना का लाभ केवल मजदूर लोग ही ले सकते हैं। श्रमिक कार्ड, लेबर कार्ड, मजदूरी कार्ड आदि कैसे बनता है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है ? श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या लगेंगे इसकी सारी जानकारी इस लेख में नीचे दी गई। 

ई - श्रमिक कार्ड के क्या-क्या है फायदे 2021 (Benefits of e-Shramik Card)

यदि आप श्रमिक, मजदूर हैं और किसी भी राज्य में रहते हैं। यदि आप दैनिक मजदूरी या घर निर्माण, रेहड़ी-पटरी, असंगठित क्षेत्र का काम (जिसमें ईएसआई पीएफ नहीं नहीं कटता है) का कार्य करते हैं तो आप  ई -श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया होने के पश्चात आपका यह  श्रमिक कार्ड बन जाता है। श्रमिक कार्ड का लाभ उन्हीं को मिला मिलेगा जिन्होंने श्रमिक कार्ड बनवा रखा है। कोई भी श्रमिक, मजदूर यदि दैनिक मजदूरी का काम करता है। लेबर का काम करता है। भवन निर्माण का काम करता है तो श्रम विभाग द्वारा निर्धारित से इस श्रम कार्ड को बनवा सकता है। 

यदि आपका एक बार रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाता है तो आपको ई-श्रमिक कार्ड के द्वारा मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चालू हो जाएगा। लेकिन उसके लिए आपके पास यह श्रमिक कार्ड प्रमाण पत्र होना बहुत आवश्यक है। यदि आप किसी गांव, शहर या स्थान पर मजदूरी का काम करते हैं तो इस कार्ड के सभी लाभों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। उसके बाद आपको इस कार्ड का लाभ मिल पाएगा। श्रमिक कार्ड के द्वारा मिलने वाली सभी राशि सीधे आपके बैंक खाते में डाली जाएगी।

श्रमिक कार्ड क्या काम आता है? (Use of labor card)

यदि आपका श्रमिक कार्ड बन गया है तो आपको इसके  लाभ के बारे में भी पता होना चाहिए कि इस इस श्रमिक कार्ड से कौन-कौन व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। हम आपको कुछ महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की सूची दे रहे हैं जिसे आप देख सकते हैं।
 

श्रमिक कार्ड के लाभ (Benefits of labor card)

पेंशन 
उपचार के लिए चिकित्सा राशि 
 दुर्घटना होने पर सहायता
मरणोत्तर यानी एक्सीडेंट लाइफ इंश्योरेंस 
मातृत्व का लाभ
घर निर्माण के लिए ऋण 
शिक्षा सहायता 
कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता
काम करने वाले उपकरणों की खरीद पर मदद 
बेटी की शादी के लिए राशि 
बिजली में सब्सिडी

श्रमिक कार्ड कौन बनवा सकता है? श्रमिक कार्ड के लिए पंजीकरण (Shramik Card kaun banava sakata hai? shramik Card ke lie panjikaran)

वह सभी लोग जो दैनिक मजदूरी करते हैं। सभी बेलदार लोग, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोग, पेंटर का काम करने वाले, मकान बनाने वाले मिस्त्री, कारीगर, रोड पर मजदूरी करने वाले। 
यदि देश का कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में निवास करता है और ऊपर बताई गई सूची में आता है तो वह अपना श्रम विभाग में पंजीकरण करवाकर ई श्रम कार्ड बनवा सकता है।
 
पूरी जानकारी के लिए डाउनलोड करें Mobile App

ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज (Shramik Card ke Liye Jaruri Dastaavej)

आधार कार्ड 
बैंक पासबुक पासबुक 
पासपोर्ट साइज फोटो 
कोई भी प्रमाण पत्र जिसमें आयु का उल्लेख किया गया हो

अपना श्रमिक कार्ड कैसे देखे? श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

यदि ई -श्रमिक कार्ड बनने के बाद ऑनलाइन उसे देखना चाहते हैं तो उसे श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है। उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद OTP आएगा। उसे डालने  बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा उसके बाद आपको अपना ई -श्रमिक कार्ड दिख जाएगा और वहां से आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

यदि आप श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। उसके लिए आप किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 


FAQ.
e shram card kya hai in hindi ?
e shram card ke fayde in hindi ?
e shramik card kya fayda hai ?
e shram card benefits in hindi pdf download.
e shram card benefits in hindi pdf.
e shramik card fayde in hindi.
e shram card in hindi details.
e shram card in hindi pdf download.
logoblog

Thanks for reading ई श्रमिक कार्ड क्या है और इसे कैसे बनवाएं || E-Shramik Card Kya Hai

Previous
« Prev Post

4 comments:

Thank you for visiting our website.