Dec 21, 2021

योगी सरकार से पाना चाहते हैं 500 रुपये महीना, तो अभी बनवाएं ई-श्रम कार्ड

  Digital Dunia       Dec 21, 2021
e shram card registration online,e-shram card apply online,uan card apply online,e shram card online apply,e shram card apply online,e-shram card online registration,how to apply e shram card online,eshram card,e shram card online,e-shram card benefits,csc eshram card online,eshram card kaise banaye,labour card online apply,eshram card online registration,sram card online apply,e-shram card,e shram card correction online,e-shram card download
उतर प्रदेश की योगी सरकार अंसगठित क्षेत्र के 3 करोड़ से अधिक श्रमिकों को 500-500 रुपये दे रही है। अगर आप असंगठित क्षेत्र (Unorganized Sector) में काम करते हैं और आपने अभी तक e-Shram Card नहीं बनवाया है, तो जल्द से जल्द अपना श्रमिक कार्ड बनवा ले। क्योंकि योगी सरकार 2022 से सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 500 रूपये देगी। अगर आपके पास श्रमिक कार्ड नहीं है तो आपको यह लाभ नहीं मिल पाएगा। अगर आप 500 रुपये का यह बेरोजगारी भत्ता पाना चाहते हैं, तो तुरंत e-Shram Card के लिए पंजीकरण करवाएं। उसके बाद ही आप इसके हकदार होंगे। e-Shram Card से बहुत सारे लाभ मिलते हैं जिसके बारे में आम लोगों को अभी तक पता नहीं है। 

कैसे करें ऑनलाइन पंजीकरण (How to Register for e-Shram Card Online)

अगर आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, जैसे - मजदुरी, रेहड़ी-पटरी, कंस्ट्रक्शन वर्कर, बेलदारी, कुली का काम करते हैं या बेरोजगार हैं तो आप ई श्रमिक कार्ड के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण करने के लिए आपको किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centres -CSC), स्टेट सेवा केंद्र (State Seva Kendra) पर जाकर के e-Shram Card  के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

किसका नहीं बनेगा ही ई श्रम कार्ड (Who will not make e-shram card)

श्रम कार्ड उन्हीं लोगों का बनेगा जो मजदुरी, रेहड़ी-पटरी, कंस्ट्रक्शन वर्कर, बेलदारी, कुली का काम करते हैं या बेरोजगार हैं। ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सभी कामगारों को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) मिलता है, जिसे पूरे भारत में स्वीकार किया जाता है। सभी कामगारों को समाजिक सुरक्षा पाने के लिए कई जगह जाकर उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। ई श्रम कार्ड पूरे भारत में उन सभी लोगों का बनवाना अनिवार्य है जो इसके दायरे में आते हैं। 

ई श्रम कार्ड से लाभ (Benefits of  e-Shram card)

इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद PMSBY के तहत दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है। अगर किसी दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु या स्थाई रूप से विकलांग  (permanent disability) हो जाता है तो ₹200000 और आंशिक रूप से विकलांग (partial disability) होने पर ₹100000 का मुआवजा दिया जाता है। इसके साथ ही साथ सामाजिक सुरक्षा के तहत उसको और भी बहुत सारे फायदे दिए जाते हैं। सभी ई श्रम कार्ड धारकों को आपदा व महामारी जैसी समस्या उत्पन्न होने पर केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर उसकी मदद करेंगे। 
logoblog

Thanks for reading योगी सरकार से पाना चाहते हैं 500 रुपये महीना, तो अभी बनवाएं ई-श्रम कार्ड

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.