Jan 19, 2022

कोरोना कहर पर गुरु शरण महाराज की भविष्यवाणी | Prediction of Guru Sharan Maharaj on Corona

  Digital Dunia       Jan 19, 2022
pandokhar sarkar,pandokhar dham,karauli sarkar,chamtkari darbar,pandokhar,pandokhar sarkar pol khol darvar,pandokhar sarkar live channel,समस्यायों समाधान pandokhar sarkar dham,pandokhar sarkar darbar,sarkar,sri pandokhar sarkar,shri pandokhar sarkar,pandokhar sarkar dham,pandohar sarkar,pandokhar darbar,shri pandokhar sarkar dham,pandokhar darbar datia,pandokhar new video,pandokhar maharaj
कलयुग की इस दुनिया में एकमात्र ऐसा दरवार जो चेलेंज के साथ भूत, भविष्य और वर्तमान बताने वाले त्रिकालदर्शी श्री पंडोखर सरकार धाम के संस्थापक श्री गुरु शरण जी महाराज ने एक बड़ी भविष्य वाणी की है।  कोरोना ने चारों तरफ हाहाकार मचा रखा है। ऐसे में प्रसिद्ध भविष्यवक्ता एवं त्रिकालदर्शी पंडोखर सरकार के महाराज गुरु शरण जी ने एक भविष्यवाणी की है। उन्होंने एक वीडियो जारी करके कहा कि अगले 25 दिनों में कोरोना का संक्रमण कम होने लगेगा और भारत से इसका सफाया भी हो जाएगा। 


जारी वीडियो में गुरुशरण महाराज नी जी ने इस महामारी से परेशान सभी लोगों को जल्द से जल्द इस तकलीफ में कमी होगी इसकी संभावना जताई है। मई महीने में काफी कमी आएगी और लोगों को राहत की सांस मिलेगा। महाराज ने एक ऐसा मंत्र बताया है जो वायरल हो रहा है। जिसके जप से इस महामारी में कमी आ आएगी। इसके अलावा उन्होंने सभी लोगों को जागरूक रहने की भी अपील की है। और दूरी बनाकर रहना और वैक्सीन लगवाने का भी अपील किया है। 

इस बारे में उनके नजदीकी शिष्य राजीव अवस्थी ने लोगों को बताया कि इस महामारी से बचने के लिए जल्दी आश्रम में एक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। सरकार की ओर से छूट मिलने के बाद इस यज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में पंडित शामिल होंगे और देश के कोने-कोने से लोग आएंगे। जिससे इस महामारी से निजात पाने के लिए प्रार्थना किया जाएगा। 

कोरोना निवारण मन्त्र मंत्र का जप करें 

ॐ विष्णु विष्णु विष्णु*
ॐ कारे पार सेत बंदरी कच्चे-पक्के फल खाए*
हनुमान की हांका से … (यहाँ स्वयं का नाम उच्चारण करें) की तापसी चली जाए
फुरौ मंत्र ईसुरी बाँचा सत्य नाम आदेश गुरु का। 

दाएं हाथ की अंजलि या ताम्रपत्र में जल को लेकर 5 बार इस मंत्र को जप करके उस पानी को पी लें। 

अधिक जानकारी के लिए आप पंडोखर सरकार लाइव चैनल यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं।  पंडोखर सरकार की भविष्यवाणी का लोहा सभी लोग मानते हैं इसकी जांच पड़ताल करने के लिए आप यूट्यूब पर पंडोखर सरकार का चैनल देख सकते हैं।
पंडोखर सरकार की नई जानकारी के लिए इस एप्प को जरूर डाउनलोड करें (Digittal Dunia App)

logoblog

Thanks for reading कोरोना कहर पर गुरु शरण महाराज की भविष्यवाणी | Prediction of Guru Sharan Maharaj on Corona

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.