Jun 15, 2022

बुलडोजर योजना क्या है ? || Bulldozer Yojana ke Fayde Aur Nuksan

  Digital Dunia       Jun 15, 2022
bulldozer baba,bulldozer in up,bulldozer action in up,bulldozer javed house,yogi bulldozer news,bulldozer baba yogi,yogi bulldozer,bulldozer song,bulldozer news,yogi adityanath bulldozer,baba ka bulldozer,yogi bulldozer baba,baba bulldozer,baba ke bulldozer
आपने बहुत सारी योजनाओं का नाम सुना होगा लेकिन इस योजना का नाम आप पहली बार सुन रहे होंगे, तो बता दे आपको बुलडोजर योजना (Bulldozer Yojana) क्या है ? दोस्तों ! राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और नागरिक यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बुलडोजर योजना बहुत अनिवार्य है। मेरी बात आप माने तो आपने देखा होगा कि जितने भी बड़े-बड़े सरकारी रोड बने हुए हैं उसको कब्जा करके बहुत लोगों ने घर बना रखा है। जिसकी वजह से यातायात प्रतिबंधित होता है। असुरक्षा और अव्यवस्था देखने को मिलता है। इसलिए इस योजना के द्वारा जितने भी लोग सरकारी रोड को कब्जा करके अपनी मकान बनाए हैं उनके सिर पर खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि बाबा का बुलडोजर धीरे-धीरे हर जगह पहुंचना चालू हो गया है। जिन लोगों ने सोचा था कि हमने जो कब्जा करके पक्का मकान बना लिया है वह कभी टूटेगा नहीं तो वह गलत सोच रहे हैं क्योंकि बाबा का बुलडोजर रुकने वाला नहीं है। 

यूपी में योगी सरकार भू-माफिया और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। अब रोज सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाधारियों पर बाबा का बुलडोजर चल रहा है। अभी तक बाबा का बुलडोजर अलीगढ़, आगरा, बिजनौर, बुलंदशहर और कासगंज के भू-माफियाओं के ऊपर चल चुका है। 

राज्य के कई जिले में लोगों ने अवैध रूप से कब्ज़ा करके दुकान या गैरेज खोल रखा है, जिसपर यूपी सरकारी की नजर है। हर जिले में आए दिन कहीं न कहीं सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों घर जमीदोंज करके गिराया जा रहा है। 

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आपने भी कहीं सरकारी जमीन पर कब्जा करके मकान या दुकान बनाया है तो हो सकता है आपके ऊपर भी बाबा का बुलडोजर चल जाए इसलिए जितना जल्दी हो सके इस समस्या से निजात पाने का प्रयास करें नहीं तो ज्यादा से ज्यादा आपके जान माल का नुकसान हो सकता है। 

लोगों की अजीब सोच होती है। जिन लोगों का रोड के किनारे घर है वह लोग सोचते हैं कि दो चार हाथ सरकारी जमीन में कब्जा कर लेने से क्या चला जाएगा। यहां तो कोई देखने और पूछने वाला नहीं है लेकिन जैसे-जैसे पापुलेशन बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे यातायात की समस्या भी बढ़ती जाएगी और जब सरकार की नजर पड़ जाएगी तो आपको दो चार हाथ कब्जा करना भी भारी पड़ जाएगा। इसलिए बाबा का बुलडोजर आने का इंतजार ना करें जल्द से जल्द सरकारी जमीन को मुक्त कर दें। 
logoblog

Thanks for reading बुलडोजर योजना क्या है ? || Bulldozer Yojana ke Fayde Aur Nuksan

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.