Jun 24, 2022

Download Katrina Kaif Photo Wedding Album Template 2022

  Digital Dunia       Jun 24, 2022
कटरीना कैफ और विक्की कौशल कथित तौर पर राजस्थान में शादी किये। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर न हो; उनकी शादी की रिपोर्ट इतनी साझा की जाती थी कि उसका अंदाज लगाना मुश्किल है। 
  
Western wedding Album,Free wedding website templates,Free wedding psd,Wedding album templates psd files,free download Wedding couple psd file,Wedding free psd,free wedding album PSD

आज हम इन्हीं 2 जोड़ों का एक वेडिंग एल्बम तैयार करके पेश कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है यह फोटो वेडिंग एल्बम डिजाइन (photo wedding album design) आप लोगों को पसंद आएगा। अगर आप इस वेडिंग एल्बम डिजाइन टेंप्लेट को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसे इसी हमारी वेबसाइट पर इस आर्टिकल के नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। यह डिजाइन बिल्कुल फ्री है। आपको इसके लिए कोई पेमेंट नहीं करना है। इसके अलावा हमारी वेबसाइट पर और भी बहुत सारे वेडिंग एल्बम टेंप्लेट (wedding album template) उपलब्ध है जिसे आप प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको कुछ पैसे का पेमेंट करना होगा क्योंकि हर चीज फ्री में नहीं दी जाती है। 

हमारे भारतीय लोगों की यह आदत है कि हर चीज फ्री में प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन यह नहीं सोचते हैं कि जिसने भी इस चीज को डिवेलप किया है। उसमें उसका टाइम लगा है, उसका पैसा लगा है तो हम फ्री में क्यों प्राप्त करना चाहते हैं। 

इस Photo Album को यूज कैसे करें ?

अगर आप इस टेंपलेट के द्वारा अपना वेडिंग एल्बम बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसे डाउनलोड करना है। उसके बाद आपको फोटोशॉप सॉफ्टवेयर में ओपन कर लेना है। ओपन कर लेने के बाद आपको अपना फोटो लेकर के जिस लेयर पर लगाना है उस पर पेस्ट कर देना है। फिर लेयर ऑप्शन में जाकर राइट क्लिक करके आपको create clipping mask पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपका फोटो वहां पर फिक्स हो जाएगा। इस तरह एक-एक फोटो आप को चेंज कर देना है। आपका फोटो एल्बम तैयार हो जाएगा। 

Download Katrina Kaif Wedding Album Psd  File

logoblog

Thanks for reading Download Katrina Kaif Photo Wedding Album Template 2022

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.