Jun 23, 2022

फ्री में नया जॉब कैसे सर्च करें || How to find a real job

  Digital Dunia       Jun 23, 2022
यदि आप फ्रेसर हैं या एक्सपीरियंस एम्प्लॉई हैं। अगर आप जॉब सर्च कर रहे हैं, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए एक ऐसे एप्स को ढूंढ कर लाए हैं जिसके द्वारा आप बिलकुल फ्री में अच्छा से अच्छा जॉब सर्च कर सकते हैं। उसके लिए आपको इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा। 

जॉब सर्च कैसे करे? (Job Search Kaise Kare?)

जॉब सर्च करना सीखो, Job Search Kaise Kare?,  job karna hai, real job vacancy,job ke liye,real job profile,government job,job ke liye apply,job kaise dhunde 12th pass,private job kaise dhundhe, workindia recruiter app, job app
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में यह एप्प डाउनलोड करना है। इस ऐप का नाम है वर्क इंडिया (workindia)। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपना प्रोफाइल बनाना है। आप जिस क्षेत्र के लिए जॉब सर्च करना चाहते हैं उससे संबंधित आपको पूरा डिटेल इसके अंदर भर देना है। उसके बाद सर्च ऑप्शन में जाकर आपको अपना राज्य और जिला सिलेक्ट करना है। फिर सर्च बार में अपने जॉब का नाम डालकर सर्च करना है। जैसे ही आप सर्च करेंगे आपको उस लोकेशन के अंदर जितने भी जॉब्स होंगे वह सारा दिख जाएगा। अब आपको उस जॉब्स को सिलेक्ट करके अप्लाई करना है। अप्लाई करते ही आपके पास एम्प्लॉयर से बात करने का एक ऑप्शन आ जायेगा। आप सीधे एम्प्लॉयर से बात कर सकते हैं या ऑनलाइन उस जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं। यह ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार मिला है। 

इस ऐप को यूज करने पर कोई फीस नहीं देना पड़ता है लेकिन जब कोई एंपलॉयर किसी एंप्लोई को हायर करने के लिए अप्लाई करता है तो उसे चार्ज देना पड़ता है। अगर आप एंप्लोई है और जॉब सर्च कर रहे हैं तो आपको एक पैसा भी नहीं लगता है। इस ऐप के अंदर सभी की सभी रियल जॉब वैकेंसी (real job vacancy) होती है। बहुत से लोग सोचते हैं कि ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढे (job kaise dhunde) ? तो मैं बता देना चाहता हूं की वर्क इंडिया (workindia) ही एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से आप घर बैठे मोबाइल से अपना जॉब सर्च कर सकते हैं। 

इस ऐप पर किस टाइप की जॉब उपलब्ध है ?

इस वर्क इंडिया एप के अंदर हर तरह के जॉब उपलब्ध है। यहां पर आप फाइनेंशियल, टेक्निकल, इलेक्ट्रिकल से लेकर कोई भी ऐसा केटेगरी नहीं है जिसमे जॉब न उपलब्ध हो। 
यह जॉब के लिए एक शानदार एप है। इस ऐप ने मुझे मेरी पहली और दूसरी नौकरी दिलाने में मदद की। यह ऐप नौकरियों के लिए आवेदन करने का उचित अवसर देता है और भर्ती करने वालों को दृश्यता देता है। नौकरी की भर्ती करने वालों के लिए सीधे उम्मीदवार से संपर्क करना आसान बनाती है। मेरा अब तक का सकारात्मक अनुभव रहा है। - Yogesh Kumar
logoblog

Thanks for reading फ्री में नया जॉब कैसे सर्च करें || How to find a real job

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.