Jan 22, 2024

बागेश्वर धाम में इस महिला की खुली पोल

  Digital Dunia       Jan 22, 2024

बागेश्वर धाम की सच्चाई (Bageshwar Dham ki Sachchai in Hindi)

नमस्कार दोस्तों !  बागेश्वर धाम में महाराज जी से मिलने के लिए एक ऐसी महिला आई थी जिसका कई लोगों के साथ गलत संबंध था। उसने सोचा होगा कि बाबा जी को सारी बात सर पता चलेगी नहीं, लेकिन महाराज जी ने जब उसका पर्चा बनाया तभी उन्होंने उसकी सारी असलियत जान ली थी और चुपचाप उस महिला की बात सुन रहे थे।

महिला जोर-जोर से रो रही थी और अपनी व्यथा को बता रही थी कि मैं हमेशा बीमार रहती हूं, मेरे ऊपर किसी ने कुछ करवा दिया है, मेरा कोई संतान नहीं है, मेरे हस्बैंड से मेरा नहीं बनता है। ऐसे अनेक आरोप अपने घर के लोगों पर लगा रही थी, लेकिन महाराज जी तो अंतर्यामी है। उन्होंने कहा बहन तुम्हारा तो बहुत लोगों के साथ गलत संबंध है। तुम सुधर जाओ, इसी में तुम्हारी भलाई है। महिला का कहना था कि महाराज जी मैं अपने मन से कुछ नहीं करती हूं मेरे दिमाग में कोई भूत प्रेत हावी भी हो जाता है और मेरे से ऐसा गलत काम करवा देता है। महाराज जी ने कहा कि कोई भूत प्रेत तुम्हारे ऊपर हावी हो करके ऐसा कुछ नहीं करता है। यह सब तुम्हारे दिमाग का उपज है और यह सारा कुछ तुम ही करती हो। तुम अपने को सुधार लो, तो सब ठीक हो जाएगा। 

दोस्तों ! जैसा कि आप सब लोग जानते हैं की बागेश्वर धाम जो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है और वहां पर महाराज जी का दरबार लगता है। जहां रोज हजारों श्रद्धालु अपनी अर्जी लगाने के लिए जाते हैं और उनकी सुनवाई वहां पर होती है। अगर आप की भी कोई समस्या है तो आप बागेश्वर धाम श्री बालाजी के दरबार में जाकर अपनी अर्जी लगा सकते हैं। उसके बाद आपको महाराज जी के बताए अनुसार पेशी करना पड़ता है, तभी आपका सारा कार्य सफल होता है। इसे भी पढ़ें

बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए क्या करेंइसे भी पढ़ें

बागेश्वर धाम का रहस्य क्या है

अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो कृपया कमेंट करके हमें जरूर बताएं ताकि हम और भी अच्छी अच्छी जानकारी आप तक पहुंचाते रहें ।   

logoblog

Thanks for reading बागेश्वर धाम में इस महिला की खुली पोल

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.