Apr 18, 2024

Milaap से डोनेशन कैसे प्राप्त करें ?

  Digital Dunia       Apr 18, 2024

ऑनलाइन दान कैसे प्रप्त करें? Online Donation kaise prapt karen? क्राउडफंडिंग से पैसे कैसे प्रप्त करें? crowdfunding se paise kaise prapt karen? Milaap से दान प्राप्त करने का तरीका। 

भारत के सबसे भरोसेमंद क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म मिलाप पर अपना क्राउडफंडिंग अभियान शुरू करें। अपना अभियान अभी निःशुल्क सेट करें। आसानी से सभी देश का मुद्रा दान स्वीकार करें। मुफ्त में साइन अप करें। रोज अपने फण्ड को Access करें। यह मोबाइल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म है। इसका सक्सेस रेट भी हाई है और समय की कोई पाबंदी नही है।

मिलाप से डोनेशन प्राप्त करने के लिए कैसे अप्लाई करें ?

सबसे पहले आपको मिलाप की वेबसाइट https://milaap.org/ को Open करना है उसके बाद आपको Signup पर क्लिक करना है और अपना रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट कर देना है। 

उसके बाद Start Fundraiser पर क्लिक करना है,  क्लिक करने के बाद एक window ओपन होगा। उसमें myself पर क्लिक करें और अपना फोटो अपलोड करने के बाद अपना उम्र, जिला और प्रदेश को भरकर Continue पर क्लिक करें। आगे अपने Cause डिटेल भरें और Continue पर क्लिक करें। इसके बाद अपना प्रोजेक्ट फोटो अपलोड करें और उसका डिटेल डिस्क्रिप्शन लिखें। उसके बाद Continue पर क्लिक करें। आपका प्रोजेक्ट सबमिट हो जाएगा, फिर उसे अपने सोशल मीडिया पर डाल दो शेयर करें। जैसे-जैसे आपके अकाउंट में डोनेशन आता जाएगा आप उसे वहां से withdraw कर सकते हैं। 

logoblog

Thanks for reading Milaap से डोनेशन कैसे प्राप्त करें ?

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.