Jan 16, 2021

पैरासिटामोल की सच्चाई - The truth of paracetamol

  Digital Dunia       Jan 16, 2021
बच्चों की बुखार की आम दवा पैरासिटामोल से ..यह घर घर में मौजूद एक आम दवा है इसके कई नाम है जैसे क्रोसिन, काल्पोल इत्यादि !
पैरासिटामोल के कुछ चौकाने वाले तथ्य
पैरासिटामोल का ओवरडोज (अधिक मात्रा ) जहर है और प्राणघातक है ..यह बात कई लोगो को पता नहीं है
१) ओवर डोज़ से लीवर फेल होने से मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है
२)ज्यादा दिन लगातार लेने से किडनी फेल हो जाती है
३)लगातार लेने से लीवर पर बुरा असर पढता है और पीलिया (ज्योंडिस) हो जाता है
४)ओवरडोज क्यों होता है ? डाक्टर की लापरवाही से ..बुखार से पीड़ित डाक्टर के पास आने पर पहले से पारासिटामोल ले रहा होता है ..डाक्टर अपनी चतुराई दिखा कर उसे ‘एसिटामिनोफिन’ लेने को कहते है ..जो की पारासिटामोल का दूसरा नाम है ..मरीज़ इन दोनों को अलग दवा समझ कर दोनों लेता है ..और नतीजा ओवरडोज !
तुलसी के पत्ते और गिलोय की डण्डी का काढा बुखार उतारने में लाभदायक है
सावधान: कहीं आप भी तो ये दवाएं नहीं लेते हैं?
केंद्र सरकार ने देश में 344 दवाइयों पर रोक लगा दी है. वजह है इन दवाओं का सेहत पर पड़ने वाला हानिकारक प्रभाव. सरकार के इस आदेश के बाद से ऐसी कई दवाइयां जो बाजार में धड़ल्ले से बिक रही थीं उन पर रोक लग गई है.
मिनटों में बंद नाक, सिरदर्द और सर्दी से राहत देने का दावा करने वाली विक्स एक्शन 500 एक्स्ट्रा पर बैन लग गया है. हालांकि विक्स की तीन और दवाइओं पर बैन नहीं है. ज्यादातर लोग बचपन से इस दवा के बारे में देखते और सुनते आ रहे हैं लेकिन अब आपको ये दवा देखने को नहीं मिलेगी. इसके साथ ही
खांसी में ली जानी वाली कोरेक्स और फेंसिडिल कफ सिरप भी अब मेडिकल स्टोर से गायब हो जाएंगी.
केंद्र सरकार ने करीब 344 दवाओं पर रोक लगाई है. इनमें से कुछ हैं.
पैरासिटामोल,
फेनिल्फराइन,
कैफीन
रेबप्राजोल,
एसिक्लोफेनक,
निमेस्यूलाइड,
डाइक्लोफेनेक,
सिट्रिजन,
टाइजेनिडाइन
और फिनाइलेफ्रीन
विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा में पैरासिटामोल फेनिल्फराइन और कैफीन का मिश्रण होता है. ऐसी कोई भी दवा जिसमें प्रतिबंधित इन दवाओं की मात्रा होगी अब उस पर रोक लग गई है.
ये तो चंद दवाएं हैं जिसके बारे में हम आप जानते हैं–ऐसी करीब 344 दवाएं हैं जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रतिबंधित कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन यानि एफडीसी दवाएं इंसान की सेहत पर काफी बुरा असर डालती हैं. अगर ये दवाएं आप नियमित तौर पर लेते हैं तो ये आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देती है. यानि ये फौरी तौर पर बीमारियों से लड़ने में हमें मदद तो करती हैं लेकिन धीरे-धीरे ये रोगों से लड़ने की क्षमता को ही खत्म कर देती हैं. ये स्थिति किसी भी इंसान के लिए बेहद खतरनाक होती है. ऐसी हालात में अगर आप बीमार होते है तो दवाओं का असर नहीं होता है. कुछ मामलों में तो शरीर के अंग तक काम करना बंद कर देते हैं फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन वाली दवाएं गली-मोहल्लों में आसानी से मिल जाती हैं जिसे लोग बिना डॉक्टर की सलाह के लेते हैं.
फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन के जरिए दो या दो से ज्यादा दवाओं को मिलाकर दवा तैयार की जाती है. इनमें ज्यादातर एंटीबायोटिक दवाएं होती हैं जिनका इस्तेमाल दर्द निवारक की तरह होता है. अगर इन दवाओं को ज्यादा मात्रा में लिया जाता है तो ये जानलेवा साबित हो सकती हैं. केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के साथ ये लीवर को भी नुकसान पहुंचाती हैं. हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है .
#प्राकृतिक चिकित्सा फिर से प्रारम्भ करना एक मात्र स्वस्थ उपाए है अब ।

The truth of paracetamol


Paracetamol, a common drug for children's fever, is a common drug present in the house. It has many names such as Crocin, Kalpol etc.
Some shocking facts of Paracetamol
Overdose (overdose) of paracetamol is poisonous and fatal .. Not many people are aware of this

1) Liver failure due to over dose is the biggest cause of death.
2) Kidney failure due to taking more days continuously
3) Taking it continuously causes bad effect on liver and causes jaundice
4) Why does an overdose occur? Due to the negligence of the doctor .. on coming to the doctor suffering from fever, he is already taking paracetamol .. The doctor shows his ingenuity and asks him to take 'acetaminophen' .. which is another name for paracetamol .. Takes both as a separate medicine .. and the result overdose!
The decoction of basil leaves and tin can be used to remove fever.

Beware: do you even take these medicines?

The central government has banned 344 medicines in the country. The reason is the harmful effects of these medicines on health. Since this government order, many such medicines which were being sold indiscriminately in the market have been banned.

Vix Action 500 Extra, which claims to have relief from a closed nose, headache and cold, has been banned in minutes. However, three other drugs of Vix are not banned. Most people have been seeing and hearing about this medicine since childhood, but now you will not get to see this medicine. Along with this
Corex and Fensidil cough syrup used in cough will also disappear from the medical store.

The central government has banned about 344 drugs. Some of these are

Paracetamol,
Fenilphrine,
Caffeine
Rebaprazole,
Aceclofenac,
Nimesulide,
Diclofenac,
Citizen,
Tygenidine
And phenylephrine

The Vicks Action 500 Extra contains a mixture of paracetamol phenolphrine and caffeine. Any such drug which will have the quantity of these drugs banned is now banned.

These are the few medicines we know about - there are about 344 medicines which have been banned by the Union Health Ministry. According to the Ministry of Health, fixed dose combination ie FDC medicines have a very bad effect on human health. If you take these medicines regularly, then it weakens your immunity. That is, they help us in fighting diseases on an immediate basis, but gradually they only end the ability to fight against diseases. This situation is very dangerous for any human being. In such a situation, if you are ill, then medicines do not effect. In some cases, even the parts of the body stop working. Drugs with fixed dose combination are easily found in the streets, which people take without doctor's advice.

The drug is prepared by mixing two or more drugs through fixed dose combination. Most of these are antibiotics used as pain relievers. If these medicines are taken in high amounts then they can prove to be fatal. Along with the central nervous system, they also damage the liver. The risk of heart attack also increases.

# Natural medicine is the only healthy remedy now.
logoblog

Thanks for reading पैरासिटामोल की सच्चाई - The truth of paracetamol

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment

Thank you for visiting our website.